Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Power rallied 55 Percent in 9 days company board to meet for consider fundraising this week

9 दिन में 55% उछल गया यह शेयर, अनिल अंबानी की है कंपनी, अब फंड जुटाने की है तैयारी

  • रिलायंस पावर के शेयर लगातार 9 ट्रेडिंग सेशंस से अपर सर्किट पर हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 55% उछल गए हैं। कंपनी अब फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 3 अक्टूबर को होनी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 02:59 PM
share Share
पर्सनल लोन

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस पावर के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 48.67 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर लगातार 9 ट्रेडिंग सेशंस से अपर सर्किट पर हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर 55 पर्सेंट उछल गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर 17 सितंबर को 31.40 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 को 48.67 रुपये पर बंद हुए हैं।

फंड जुटाने को लेकर 3 अक्टूबर को है बोर्ड मीटिंग
रिलायंस पावर (Reliance Power) फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी के बोर्ड की मीटिंग गुरुवार 3 अक्टूबर को होनी है, जिसमें फंड जुटाने से जुड़े प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इससे पहले, रिलायंस पावर ने घोषणा की थी कि उसने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के लिए 3872 करोड़ रुपये की गारंटी को पूरी तरह सेटल कर लिया है। साथ ही, रिलायंस पावर ने CFM एसेट रिकंस्ट्रक्शन के साथ अपने सभी विवादों का निपटारा कर लिया है। इसके अलावा, रिलायंस पावर ने यह भी घोषणा की है कि उस पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कोई कर्ज नहीं है।

ये भी पढ़े:पहली बार बोनस शेयर देने की तैयारी, 6 महीने में ही दोगुना हुआ लोगों का पैसा

रिलायंस पावर के शेयरों में 4200% का उछाल
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले साढ़े चार साल में 4207 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 30 सितंबर 2024 को 48.67 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 153 पर्सेंट का उछाल आया है। रिलायंस पावर के शेयर 3 अक्टूबर 2023 को 19.25 रुपये पर थे। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 को 48 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़े:पहले दिन 40% से ज्यादा फायदा, बाजार में उतरते ही 222 रुपये का शेयर 312 पर पहुंचा

इस साल अब तक शेयरों में 103% की तेजी
रिलायंस पावर के शेयरों में इस साल अब तक 103 पर्सेंट की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 23.95 रुपये पर थे, जो कि 30 सितंबर 2024 को 48.67 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 62 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 2 सितंबर 2024 को 30.10 रुपये पर थे, जो कि 30 सितंबर को 48 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें