Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance made a plan to compete with Hindustan Unilever ITC Coca Cola Adani Wilmar

हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, कोका-कोला, अडानी विल्मर को टक्कर देने के लिए रिलांयस ने बनाया प्लान

  • कंज्यूमर गुड्स मार्केट में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, कोका-कोला, अडानी विल्मर और अन्य कंपनियों को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस एक प्लान बनाया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 06:10 AM
share Share
पर्सनल लोन

भारतीय फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स मार्केट में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, कोका-कोला, अडानी विल्मर और अन्य कंपनियों को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस एक प्लान बनाया है। इसके तहत रिलायंस FMCG यूनिट में 3.9 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

ईटी की खबर के मुताबिक रिलायंस इक्विटी और डेब्ट के जरिए अपनी FMCG शाखा में 3,900 करोड़ रुपये तक की बड़ी पूंजी निवेश करने की तैयारी कर रही है। RCPL ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को अपनी लेटेस्ट फाइलिंग में कहा कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) के बोर्ड ने 24 जुलाई को आयोजित एक असाधारण आम बैठक में "बिजनेस ऑपरेशंस" के लिए फंड जुटाने के लिए सर्वसम्मति से विशेष प्रस्ताव पारित किए। नवंबर 2022 में अपनी स्थापना के बाद से यह FMCG यूनिट में रिलायंस का सबसे बड़ा पूंजी निवेश होगा।

शेयर कैपिटल को एक करोड़ से बढ़ाकर ₹100 करोड़ किया

RoC फाइलिंग के अनुसार, RCPL ने कंपनी की अधिकृत शेयर कैपिटल को एक करोड़ से बढ़ाकर ₹100 करोड़ कर दिया है और अपनी चुकता शेयर पूंजी, मुक्त भंडार और प्रतिभूति प्रीमियम के कुल योग से ₹3,000 करोड़ तक उधार लेने का प्रस्ताव पारित किया है। कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू के 775 मिलियन तक पूरी तरह से परिवर्तनीय डिबेंचर को नकद में एक या अधिक किस्तों में ₹775 करोड़ तक की पेशकश जारी करने, आवंटित करने के लिए बोर्ड की मंजूरी भी ले ली है।

फंड जुटाने का कदम कंपनी की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं का संकेत

बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म अल्टइन्फो के संस्थापक ने कहा है कि फंड जुटाने का कदम कंपनी की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं का संकेत देता है। उन्होंने कहा, "यह रणनीतिक कदम बताता है कि RCPL अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और बाजार उपस्थिति में संभावित अधिग्रहण, बड़े विस्तार या महत्वपूर्ण निवेश के लिए खुद को तैयार कर रही है।"

कंपनी ने 2023-24 में अपने संचालन का पहला पूरा साल पूरा कर लिया है। योजनाओं से परिचित एक सीनियर इंडस्ट्री अफसर ने कहा कि मौजूदा प्रस्तावों को RCPL बोर्ड द्वारा एक निश्चित राशि तक पूंजी जुटाने के लिए पारित किया गया है, लेकिन कितना और कब जुटाना है, इस पर अंतिम निर्णय अभी लिया जाना बाकी है। RCPL को अपनी होल्डिंग कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स से राइट्स के आधार पर असुरक्षित जीरो कूपन वैकल्पिक रूप से पूरी तरह से परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से FY24 में ₹792 करोड़ की ऋण पूंजी मिली थी, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस की होल्डिंग कंपनी भी है।

सस्ती कीमतों पर हाई क्वॉलिटी प्रोडक्ट बनाने पर केंद्रित

वित्त वर्ष 2023 में RCPL ने उसी डिबेंचर रूट के माध्यम से ₹261 करोड़ जुटाए थे। रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक ईशा अंबानी ने एक सप्ताह पहले आयोजित रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में शेयरधारकों से कहा था कि कंज्यूमर ब्रांड बिजनेस में कंपनी "पूरे भारत में अधिक से अधिक खपत को बढ़ावा देने के लिए सस्ती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट बनाने" पर केंद्रित है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें