Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Infra Q1 Results posted loss dow share price 2500 to 218 rupees tomorrow share in focus

₹2500 से टूटकर ₹218 पर आ गया यह शेयर, अब कम हो गया कंपनी का घाटा, कल फोकस में रहेंगे शेयर

  • Reliance Infra Q1 Results: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर कल शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 09:08 AM
पर्सनल लोन

Reliance Infra Q1 Results: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर कल शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। दरअसल, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जून तिमाही में अनिल अंबानी की कंपनी का घाटा कम हुआ है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया है कि जून उसका एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कम होकर 69.47 करोड़ रुपये रह गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 494.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बता दें कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर बीते बुधवार को 2% तक गिरकर 218.55 रुपये पर बंद हुए थे। आज गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद है।

कंपनी ने क्या कहा?

रिलायंस इन्फ्रा ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,256.21 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,645.32 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि उसका खर्च जून तिमाही में बढ़कर 6,799.30 करोड़ रुपये हो गया है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,372 करोड़ रुपये था। बता दें कि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजली, सड़क, मेट्रो रेल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में है।

घर बनाने के लिए ₹2.50 लाख देगी मोदी सरकार, मिडिल क्लास के लिए बड़ा तोहफा

शेयरों के हाल

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर पिछले एक महीने में 12% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 35% का रिटर्न दिया है। पांच साल में कंपनी के शेयर 372 पर्सेंट चढ़ गए हैं। इस दौरान यह शेयर 46 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने निवेशकों का काफी नुकसान कराया है। साल 2008 में इस शेयर की कीमत लगभग 2500 रुपये तक थी। इसका 52 वीक का हाई 308 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 143.70 रुपये है। इसका मार्केट कैप 8,724.79 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें