Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़reliance home finance share decline from 107 rs to below 5 rs what is latest update
₹107 से अब ₹5 के नीचे ट्रेड कर रहा यह शेयर, कंपनी को लेकर है ये खबर

₹107 से अब ₹5 के नीचे ट्रेड कर रहा यह शेयर, कंपनी को लेकर है ये खबर

संक्षेप: कुछ साल पहले तक 107 रुपये का यह शेयर आज की तारीख में 5 रुपये के नीचे 4.16 रुपये पर है। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 4.81% गिरकर बंद हुआ। रिलायंस होम फाइनेंस के टेक्निकल चार्ट्स संकेत दे रहे हैं कि यह ₹6.70 तक जा सकता है।

Tue, 23 Sep 2025 06:34 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Reliance home finance share price: अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इनमें रिलायंस होम फाइनेंस (आरएचएफएल) भी है। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को भारी नुकसान भी पहुंचाया है। कुछ साल पहले तक 107 रुपये का यह शेयर आज की तारीख में 5 रुपये के नीचे 4.16 रुपये पर है। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 4.81% गिरकर बंद हुआ। रिलायंस होम फाइनेंस के टेक्निकल चार्ट्स संकेत दे रहे हैं कि यह ₹6.70 तक जा सकता है।

रिलायंस होम फाइनेंस के लिए नया क्या है?

हाल ही में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने अनिल अंबानी से जुड़ी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) को कॉर्पोरेट दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए स्वीकार कर लिया है। एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने हाल ही में आरएचएफएल के वित्तीय लेनदार, इन्वेंट एसेट्स सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर एक याचिका के आधार पर यह आदेश पारित किया। एनसीएलटी ने पाया कि रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड ने 4 दिसंबर, 2024 को 7.80 करोड़ रुपये के ऋण पर चूक की, जिसमें ब्याज भी शामिल है।

क्या है मामला?

यह ऋण 1 अप्रैल, 2023 को रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) के साथ 9.50 करोड़ रुपये की स्वीकृत सीमा के लिए हुए एक अंतर-कॉर्पोरेट ऋण सुविधा समझौते से आया था। इस राशि में से आरसीएफएल ने शुरुआत में रिलायंस होम फाइनेंस को 4.85 करोड़ रुपये वितरित किए। मई 2024 में आरसीएफएल के ऋण व्यवसाय को ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में विभाजित कर दिया गया।

बाद में, ऑथम ने मई 2024 और नवंबर 2024 के बीच रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड को 2.15 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिये, जिससे कुल वितरित राशि 7 करोड़ रुपये हो गई। फिर भी, आरएचएफएल 30 जून, 2024 की नियत तिथि तक राशि चुकाने में विफल रहा। दिसंबर 2024 में, ऑथम ने ऋण को इन्वेंट एसेट्स सिक्योरिटाइजेशन एंड रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया, जिसने तत्काल भुगतान की मांग करते हुए एक रिकॉल नोटिस जारी किया। आरएचएफएल के एक वर्ष के विस्तार के अनुरोध को इन्वेंट एसेट्स ने अस्वीकार कर दिया, जिसके कारण इन्वेंट एसेट्स ने दिवालियापन याचिका दायर की।

कंपनी का कारोबार

रिलायंस होम फाइनेंस, रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी रही है, जिसकी स्थापना मुख्य रूप से हाउसिंग फाइनेंस सेगमेंट में ग्राहकों को किफायती लोन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हुई थी। यह मुख्य रूप से मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को टारगेट करती रही है।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।