Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance communications share decline from 844 rs to below 2 rs now change in management

₹844 से गिरकर ₹2 के नीचे ट्रेड कर रहा यह शेयर, अब कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव

संक्षेप: रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपनी 21वीं वार्षिक आम सभा (AGM) में कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियों की मंजूरी दी है। आरकॉम के शेयर का ऑल-टाइम हाई ₹844 था, जो जनवरी 2008 को दर्ज किया गया था। शेयर की वर्तमान कीमत 1.38 रुपये है।

Wed, 1 Oct 2025 01:52 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
₹844 से गिरकर ₹2 के नीचे ट्रेड कर रहा यह शेयर, अब कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव

Reliance communications share: एक समय देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री में धाक जमाने वाली अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) आज संकट और विवादों से घिरी हुई है। कभी इस कंपनी के शेयर निवेशकों के लिए बड़ा आकर्षण हुआ करते थे, लेकिन आज इसकी गिनती उन स्टॉक्स में होती है जिनका मूल्य 2 रुपये से भी नीचे है। अब कंपनी के मैनेजमेंट को लेकर एक नया अपडेट आया है। आइए शेयर परफॉर्मेंस से मैनेजमेंट बदलाव तक के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

शेयर का परफॉर्मेंस

आरकॉम के शेयर का ऑल-टाइम हाई ₹844 था, जो जनवरी 2008 को दर्ज किया गया था। शेयर की वर्तमान कीमत 1.38 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। अक्टूबर 2024 में शेयर 2.59 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।

क्या हुआ है मैनेजमेंट में बदलाव

रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपनी 21वीं वार्षिक आम सभा (AGM) में कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियों की मंजूरी दी है। कंपनी ने BSE और NSE को सूचित किया कि AGM में प्रियंका अग्रवाल को स्वतंत्र निदेशक के तौर पर पांच वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 9 दिसंबर 2024 से शुरू होगा। इसके साथ ही, कंपनी ने एम/स अशिता कौल एंड एसोसिएट्स को अगले पांच वर्षों (वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2029-30 तक) के लिए सेक्रेटेरियल ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति भी AGM में सदस्यों द्वारा अनुमोदित की गई।

दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी

वर्ष 2019 में हालात इतने बिगड़े कि कंपनी को दिवाला प्रक्रिया में जाना पड़ा। मार्च 2025 तक कंपनी का कुल कर्ज 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था। पिछले कुछ महीनों में आरकॉम एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह और भी गंभीर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने आरकॉम और अनिल अंबानी के खाते को 'फ्रॉड' करार दिया है।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।