पहले बड़े निवेश का ऐलान, अब IPO की तैयारी, इस दिग्गज समूह का है तगड़ा प्लान
- Gaurs Group plans IPO: कंपनी अगले 18 महीने में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। कंपनी का लक्ष्य मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना है।
Gaurs Group plans IPO: रियल एस्टेट कंपनी गौड़ ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनोज गौड़ ने कहा कि कंपनी अगले 18 महीने में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच कारोबार का विस्तार करना है।
क्या है कंपनी का प्लान
गाजियाबाद में अपनी लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट की सफल शुरुआत और तीन दिन में 3,100 करोड़ रुपये की बिक्री से उत्साहित गौड़ ने कहा कि कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के मार्केट में हाउसिंग प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के साथ अपने कारोबार का विस्तार करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि कंपनी की किराए के जरिये स्थिर आय हासिल करने के मकसद से मॉल, होटल, कार्यालय स्थल और स्कूल/कॉलेज सहित कॉमर्शियल एसेट्स का डेवलपमेंट करने की भी योजना है।
आईपीओ की तैयारी शुरू
गौड़ के मुताबिक आंतरिक स्तर पर शेयर एक्सचेंजों में सूचीबद्ध होने की तैयारी शुरू कर दी गई है। गौड़ ग्रुप ने आईपीओ की तैयारी के लिए वित्त, कर और कानूनी सलाहकारों को नियुक्त किया है, लेकिन अभी तक मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति नहीं की है।
गाजियाबाद में बड़ा निवेश
गौड़ ग्रुप उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नई लग्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए करीब 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने इस परियोजना ‘गौड़ एनवाईसी रेजिडेंस’ में सभी 1,216 अपार्टमेंट पहले ही बेच दिए हैं। यह परियोजना गाजियाबाद में 12 एकड़ क्षेत्र में फैली है।
मनोज गौड़ ने बताया कि इस परियोजना की बहुत मांग थी और कंपनी को 3,000 से अधिक ग्राहकों से रुचि पत्र प्राप्त हुए, जो इसे खरीदना चाहते थे। परियोजना लागत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुल निवेश लगभग 1,600 करोड़ रुपये होगा और इसमें से 1,200 करोड़ रुपये विशुद्ध निर्माण गतिविधियों पर खर्च किए जाएंगे। कंपनी की इस परियोजना में कुल विकास योग्य क्षेत्र 30 लाख वर्ग फुट से अधिक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।