Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RBI says all agency banks to remain open for public on 31 march detail here

रविवार को छुट्टी का दिन लेकिन खुलेंगे बैंक, RBI का निर्देश, चेक करें डिटेल

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है। बता दें कि यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 20 March 2024 04:00 PM
share Share
पर्सनल लोन

वैसे तो 31 मार्च को रविवार है लेकिन इस दिन बैंक खुले रहेंगे। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है। बता दें कि यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है।

क्या कहा केंद्रीय रिजर्व बैंक ने

आरबीआई ने बयान में कहा-भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। इसमें कहा गया कि इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें।

लगातार दो दिन बंद रहेंगे बैंक

बता दें कि आगामी 24 और 25 मार्च को देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, 24 मार्च को रविवार है जो साप्ताहिक अवकाश का दिन है। इसके अलावा 25 मार्च को होली त्योहार के मौके पर ज्यादातर राज्यों में बैंक में कामकाज नहीं होगा।

2 बैंकों पर जुर्माना

इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘अग्रिम पर ब्याज दर’ से संबंधित कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए डीसीबी बैंक और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक पर जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि डीसीबी बैंक पर 63.6 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया गया है। 

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक पर ‘अग्रिम पर ब्याज दर’ और 'बड़े क्रेडिट पर सूचना के केंद्रीय भंडार' (सीआरआईएलसी) रिपोर्टिंग में संशोधन' पर जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए 1.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोनों मामलों में, रिजर्व बैंक ने कहा कि जुर्माना नियामकीय अनुपालन में कमियों पर आधारित था और इसका उद्देश्य उनके ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें