Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Raymond Lifestyle Share listed on BSE with more than 99 Percent premium

रेमंड के इस शेयर की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 99% से ज्यादा के फायदे के साथ हुई लिस्टिंग

  • रेमंड लाइफस्टाइल की बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयर BSE में 99.5% के प्रीमियम के साथ 3000 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। वहीं, NSE में कंपनी के शेयर 93% के प्रीमियम के साथ 3020 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 06:13 AM
share Share
पर्सनल लोन

रेमंड ग्रुप की कंपनी रेमंड लाइफस्टाइल की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 99.5 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 3000 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। BSE पर कंपनी के शेयरों का बेस प्राइस 1503.3 रुपये प्रति शेयर था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर 93 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 3020 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। NSE पर कंपनी के शेयरों का बेस प्राइस 1562.6 रुपये था।

रेमंड के हर 5 शेयर पर मिले रेमंड लाइफस्टाइल के 4 शेयर
गौतम सिंघानिया के अगुवाई वाली कंपनी रेमंड लिमिटेड ने अपने कंज्यूमर लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग किया था। डीमर्जर के बाद रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle) के 4 प्रमुख सेगमेंट्स- वेडिंग एंड एथनिक वियर, गारमेंट्स एक्सपोर्ट, ब्रांडेड अपैरल और टेक्सटाइल होंगे। रेमंड लाइफस्टाइल अपनी पैरेंट कंपनी रेमंड लिमिटेड से डीमर्ज हुई थी। शेयरहोल्डर्स को पैरेंट कंपनी रेमंड लिमिटेड के 5 रुपये फेस वैल्यू वाले हर 5 शेयर के बदले रेमंड लाइफस्टाइल के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 4 शेयर दिए गए थे। डीमर्जर के बाद अब ग्रुप की दो कंपनियां रेमंड और रेमंड लाइफस्टाइल लिस्टेड हो गई हैं।

ये भी पढ़े:1 लाख रुपये के बना दिए 33 लाख रुपये, 3100% से ज्यादा चढ़ गया यह मल्टीबैगर

जबरदस्त शुरुआत के बाद लुढ़क गए शेयर
रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond Lifestyle) की BSE और NSE दोनों एक्सचेंज में 90 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ लिस्टिंग हुई है। धमाकेदार शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर लुढ़क गए हैं। रेमंड लाइफस्टाइल के शेयर बीएसई में 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2850 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में रेमंड लाइफस्टाइल के साथ 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 2869 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 17,478.99 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पैरेंट कंपनी रेमंड लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। रेमंड लिमिटेड के शेयर गुरुवार को 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 2030.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। रेमंड लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3493 रुपये है।

ये भी पढ़े:₹40 का था IPO और आज लिस्ट होते ही खरीदने को टूटे निवेशक, पहले ही दिन हुए मालामाल

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें