Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ratan Tata 66 lakh rupee investment in FirstCry turned 5 crore rupee Sachin Tendulkar also gained

रतन टाटा ने इस कंपनी पर लगाए 66 लाख रुपये, लिस्टिंग पर बने 5 करोड़ रुपये, सचिन तेंदुलकर को भी 3 करोड़ से ज्यादा का फायदा

  • फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की जबरदस्त लिस्टिंग ने रतन टाटा और सचिन तेंदुलकर जैसे कंपनी के मौजूदा इनवेस्टर्स को तगड़ा फायदा कराया है। ग्रे मार्केट में जहां कंपनी के शेयरों का प्रीमियम 20% तक था। वहीं, कंपनी के शेयर 40% के प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर NSE में लिस्ट हुए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 12:09 PM
पर्सनल लोन

फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के शेयरों ने मंगलवार को लिस्टिंग वाले दिन न केवल निवेशकों को चौंका दिया है, बल्कि रतन टाटा और सचिन तेंदुलकर जैसे कंपनी के मौजूदा इनवेस्टर्स को तगड़ा फायदा कराया है। फर्स्टक्राई वाली कंपनी के शेयरों की बाजार में तगड़ी लिस्टिंग हुई है। ग्रे मार्केट में जहां कंपनी के शेयरों का प्रीमियम सिर्फ 20 पर्सेंट तक था। वहीं, कंपनी के शेयर मंगलवार को 40 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर NSE में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 465 रुपये था।

रतन टाटा ने खरीदे थे कंपनी के 77900 शेयर
रतन टाटा ने कंपनी में 66 लाख रुपये लगाए थे। उन्होंने साल 2016 में 84.72 रुपये प्रति शेयर के दाम पर फर्स्टक्राई वाली कंपनी के 77900 शेयर खरीदे थे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पर रतन टाटा के इनवेस्टमेंट की वैल्यू 5 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। लिस्टिंग प्राइस पर रतन टाटा के 77900 शेयरों की वैल्यू 5.07 करोड़ रुपये पहुंच गई है। रतन टाटा को कंपनी में किए गए अपने इनवेस्टमेंट पर 670 पर्सेंट का रिटर्न मिला है। यह बात बिजनेसटुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है।

5 रुपये से कम के इस छोटकू शेयर में तूफान, LIC के पास हैं 9700000 से ज्यादा शेयर

सचिन तेंदुलकर को भी 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट
फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग से सचिन तेंदुलकर को भी तगड़ा फायदा हुआ है। तेंदुलकर ने आईपीओ प्राइस से भी ऊंचे दाम पर कंपनी के शेयर खरीदे थे। मास्टर ब्लॉस्टर को कंपनी में किए गए अपने इनवेस्टमेंट पर 3.35 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट हुआ है। अक्टूबर 2023 में सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में 10 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया था। उन्होंने 487.44 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 2.05 लाख से कुछ ज्यादा शेयर खरीदे थे। कंपनी के शेयर मंगलवार को 651 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। इस हिसाब से सचिन तेंदुलकर के इनवेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 13.35 करोड़ रुपये पहुंच गई है। हालांकि, दोनों सेलेब्रिटी इनवेस्टर्स कंपनी में प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स हैं और अपने इनवेस्टमेंट को अलॉटमेंट की तारीख से अगले महीने तक रिडीम नहीं करा सकते हैं।

700 रुपये तक जा सकते हैं RVNL के शेयर, रेल कंपनी के शेयरों को लेकर आया अपडेट

6 अगस्त को खुला था कंपनी का आईपीओ
फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 अगस्त 2024 को खुला था और यह 8 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी का आईपीओ टोटल 12.22 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.31 गुना सब्सक्राइब हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें