दिग्गज ग्रुप की कंपनियों के शेयर पर टूटे निवेशक, रॉकेट बना भाव, आपका भी है दांव?
- बता दें कि राने मद्रास (आरएमएल) राणे समूह की प्रमुख कंपनी है, समूह की होल्डिंग कंपनी, राने होल्डिंग्स (आरएचएल) की कंपनी में 71.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
शेयर बाजार में सुस्ती के बीच बुधवार को राने ग्रुप की कंपनियों के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के तीसरे दिन राने (मद्रास), राने इंजन वाल्व और राने ब्रेक लाइनिंग के शेयरों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राने (मद्रास) के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और भाव 1320.60 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इसी तरह, राने ब्रेक लाइनिंग के शेयर में भी 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और भाव 52 वीक के हाई पर था। कंपनी के शेयर का भाव 1197.10 रुपये पर है। इसके अलावा राने इंजन वाल्व के शेयर 518.25 रुपये पर पहुंच गए। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 20% की तेजी को दिखाता है। दूसरी ओर, राने होल्डिंग्स 16 प्रतिशत बढ़कर 2,068.75 रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी के बारे में
बता दें कि राने मद्रास (आरएमएल) राणे समूह की प्रमुख कंपनी है, समूह की होल्डिंग कंपनी, राने होल्डिंग्स (आरएचएल) की कंपनी में 71.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आरएमएल मैनुअल स्टीयरिंग गियर, हाइड्रोस्टैटिक स्टीयरिंग सिस्टम और स्टीयरिंग और सस्पेंशन लिंकेज के निर्माण में लगी हुई है, जो कुल राजस्व का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, राने इंजन की बात करें तो यह वैल्यू इंजन वाल्व के निर्माण में है। इसका उपयोग मुख्य रूप से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में किया जाता है। कंपनी की घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में उपस्थिति है और इसने प्रमुख मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के साथ समझौता किया है।
विलय योजना को मिली मंजूरी
हाल ही में राने मद्रास के निदेशक मंडल ने 01 अप्रैल, 2024 से आरईवीएल और राणे ब्रेक लाइनिंग (आरबीएल) के आरएमएल में विलय की प्रस्तावित योजना को मंजूरी दे दी थी। योजना के अनुसार, आरईवीएल में रखे गए प्रत्येक 20 इक्विटी शेयरों के लिए आरएमएल के नौ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, आरबीएल में रखे गए प्रत्येक 20 इक्विटी शेयरों के लिए 21 शेयर जारी किए जाएंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।