Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rama Steel Tubes enters defence sector FII buys stocks company given 3 time bonus Share

3 बार बांटे बोनस शेयर, अब डिफेंस सेक्टर पर दांव, FII ने खरीदे हैं करोड़ों शेयर

  • रामा स्टील ट्यूब्स ने डिफेंस सेक्टर में एंट्री की है। कंपनी ने अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई रामा डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड बनाई है। रामा स्टील ट्यूब्स ने पिछले 8 साल में शेयरहोल्डर्स को 3 बार बोनस शेयर बांटे हैं।

3 बार बांटे बोनस शेयर, अब डिफेंस सेक्टर पर दांव, FII ने खरीदे हैं करोड़ों शेयर
Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 11:48 AM
पर्सनल लोन

पेनी स्टॉक रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड ने दनादन बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने पिछले 8 साल में 3 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी अब डिफेंस सेक्टर में उतरी है। कंपनी ने 31 अगस्त 2024 को अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई रामा डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड बनाई है। रामा स्टील ट्यूब्स की इस नई इकाई को 2 सितंबर 2024 को कॉरपोरेट मिनिस्ट्री से सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉरपोरेशन मिल गया है। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर मंगलवार को बीएसई में 10.52 रुपये पर बंद हुए हैं।

FII ने कंपनी पर लगाया है बड़ा दांव
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के मुताबिक, अमेरिका के मिनर्वा वेंचर्स फंड ने रामा स्टील ट्यूब्स के 1.50 करोड़ शेयर खरीदे हैं। मिनर्वा वेंचर्स फंड ने यह शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं। मिनर्वा वेंचर्स फंड ने कंपनी में टोटल 15 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है। इसी तरह, ईबिसु ग्लोबल ऑर्प्च्यूनिटीज फंड ने रामा स्टील ट्यूब्स के 3 करोड़ शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं। फंड ने कंपनी में 30 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है।

27000 करोड़ रुपये के ऑर्डर की उम्मीद, जहाज कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी

डिफेंस सेक्टर में कंपनी का बिजनेस
रामा स्टील ट्यूब्स की नई इकाई डिफेंस सेक्टर के क्षेत्र में बिजनेस करेगी। कंपनी डिफेंस इक्विपमेंट, आर्म्स, एम्युनिशन, एक्सप्लोसिव्स, रिलेटेड मिनिस्ट्री एंड सिक्योरिटी हाईवेयर का इंपोर्ट, एक्सपोर्ट, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबलिंग और सप्लाई करेगी।

26000 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, ₹6000 के पार जा सकते हैं डिफेंस कंपनी के शेयर

कंपनी ने दिए हैं 3 बार बोनस शेयर
रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) ने पिछले 8 साल में शेयरहोल्डर्स को 3 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने मार्च 2016 में 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए। कंपनी ने जनवरी 2023 में फिर 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे। रामा स्टील ट्यूब्स ने मार्च 2024 को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें