Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

रेलवे के इस कम चर्चित शेयर में लगा अपर सर्किट, रिटर्न के मामले में RVNL, IRFC भी पीछे, आई है अच्छी खबर

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट 
Thu, 11 Jul 2024, 10:58:AM
अगला लेख

Oriental Rail Infrastructure Ltd Share: ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। गुरुवार को कंपनी के शेयर अपर सर्किट लगने के बाद बीएसई में 379 रुपये के आल-टाईम पर पहुंच गए थे। पिछले एक साल के दौरान इस कंपनी का रिटर्न रेल विकास निगम और आईआरएफसी से भी अधिक रहा है। बता दें, कंपनी के शेयरों में यह उछाल करोड़ों रुपये के नए ऑर्डर के मिलने के बाद देखने को मिला है।

Yes Bank के शेयरों में 8% की उछाल, मूडीज ने बदला निवेशकों का मूड

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

11 महीने में पूरा करना है काम

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 19.33 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को LHB GS coaches के लिए 194 सीट्स और 96 सीट्स LHB SCN coaches के लिए बनाने हैं। कंपनी को यह ऑर्डर 11 महीने में पूरा करना है। हाल ही में कंपनी आर्टिफिशियल लेदर प्लांट की क्षमत को दोगुना किया है।

कंपनी का मार्केट शेयर 30 प्रतिशत

वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी का कुल रेवन्यू 104 करोड़ रुपये रहा था। इसमें से 80 प्रतिशत पैसा सीट्स और बर्थ से आया है। आने वाले समय में कोच बढ़ने जा रहे हैं। इससे सीट्स और बर्थ्स की डिमांड में भी इजाफा होगा। बता दें, ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का सीट्स और बर्थ में मार्केट शेयर 30 प्रतिशत है।

डिविडेंड देने वाली कंपनी अब देने जा रही है बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन शानदार

अमूमन चर्चा से दूर रहने वाली इस कंपनी का प्रदर्शन भी पिछले एक साल में शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 563 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 639 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इसमें प्रमोटर्स के पास मार्च तिमाही तक 54.81 प्रतिशत हिस्सा था। वहीं, पब्लिक के पास 45.17 प्रतिशत हिस्सा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
Stock Market UpdateShare Market Live UpdatesRailwayStock Market UpdatesRailway NewsMultibagger Stock

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन