Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway announced ticket booking rule change from 1 nov irctc share huge down 3 pc

रेलवे का एक बड़ा ऐलान और क्रैश हो गया यह शेयर, आपका है दांव?

  • IRCTC Share Price: सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार, 17 अक्टूबर को 3% से अधिक गिर गए। कंपनी के शेयर 863.45 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 09:54 AM
share Share
पर्सनल लोन

IRCTC Share Price: सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार, 17 अक्टूबर को 3% से अधिक गिर गए। कंपनी के शेयर 863.45 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे इंडियन रेलवे द्वारा एक ऐलान है। दरअसल, इंडियन रेलवे ने ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया है। रेलवे का यह बदलाव 1 नवंबर से लागू होगा।

क्या है डिटेल

रेलवे के मुताबिक, एक नवंबर से ट्रेनों द्वारा एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तिथि को छोड़कर) कर दी जाएगी, हालांकि, 120 दिनों के 31 अक्टूबर तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी। बता दें कि आईआरसीटीसी का लगभग 80-85% रेवेन्यू ई-टिकटिंग से आता है और यह इसका दूसरा सबसे बड़ा कारोबार सेगमेंट है। मार्केट एनालिस्ट का मानना ​​है कि छोटे बुकिंग साइकल के चलते कैंसिलेशन के कम मामले आएंगे और इससे आईआरसीटीसी पर प्रभाव पड़ सकता है। कंपनी की तिमाही आंकड़ों पर नजर डाले तो जून तिमाही में आईआरसीटीसी का साल-दर-साल (YoY) में 33% मुनाफा बढ़ा था। वहीं, रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.8% बढ़कर ₹1,120.2 करोड़ हो गया था।

ये भी पढ़े:खुलने से पहले ही 104% प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, 21 अक्टूबर से निवेश का मौका

सरकार के पास 62.40% हिस्सेदारी

बता दें कि सितंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर सरकार के पास कंपनी में 62.40% हिस्सेदारी है। आईआरसीटीसी के शेयर 2024 में अब तक 2% की गिरावट के साथ अपने प्रतिस्पर्धियों से कम प्रदर्शन किया है। सालभर में इसमें 24% की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 1,148.30 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 636.10 रुपये है। इसका मार्केट कैप 69,768 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें