Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RailTel gets 48 crore rupees work company eyes on kavach system tender

मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक को मिला 48 करोड़ रुपये का नया काम, 7000 करोड़ रुपये के ‘कवच’ सिस्टम के टेंडर है कंपनी की नजर

  • RailTel Share: रेलवे स्टॉक रेलटेल को मंगलवार को 48.70 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस सरकारी कंपनी की नजर कवच सिस्टम के टेंडर पर भी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 11:21 AM
share Share
पर्सनल लोन

RailTel Corporation of India Share Price: मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक रेलटेल (RaiTel) से जुड़ी एक अच्छी खबर आज आई है। 17 सितंबर को कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि उन्हें Health Insurance TPA of India Ltd से 48.70 करोड़ रुपये का काम मिला है। रेलटेल को इस ऑर्डर के तहत एक सॉल्यूशन पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन बनाना है। बता दें, कंपनी के पास 14 जून 2030 तक इस काम को पूरा करना है।

आज करीब 3% तक चढ़ गया शेयर

रेलवे सेक्टर की कंपनी के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद मंगलवार को रेलटेल के शेयरों का भाव 483.15 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 473.55 रुपये के लेवल पर था।

ये भी पढ़े:BSE ने अंतिम मिनटों में रोक दी इस कंपनी लिस्टिंग, 135% पर था GMP

कंपनी की नजर ‘कवच’ सिस्टम के टेंडर पर

रेलटेल की नजर सरकार के ‘कवच’ सिस्टम के टेंडर पर भी है। इसकी वैल्यू 7000 करोड़ रुपये की है। यह टेंडर 19 सितंबर को खुलने वाला है। बता दें, रेलटेल को मोदी सरकार ने 30 अगस्त को नवरत्न स्टेटस दिया है।

रेलटेल को इस महीने अबतक 3 बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं। कंपनी को नॉर्दन रेलवे की तरफ से 19.69 करोड़ रुपये का काम 13 सितंबर को मिला था। 4 सितंबर को कंपनी नॉर्दन रेलवे की तरफ से 10.92 करोड़ रुपये का काम मिला था।

शेयर बाजार में रेलटेल का प्रदर्शन कैसा है?

पिछला एक महीने निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। भाव एक महीने में 0.4 प्रतिशत का लुढ़क गया है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 35 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें, रेलटेल के शेयरों का भाव बीते एक साल में 112 प्रतिशत बढ़ा है।

बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 618 रुपये और 52 वीक लो लेवल 200.30 रुपये है। कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 72.84 प्रतिशत की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें