RailTel Corporation of India share jumps 8 percent after getting work from defence ministry डिफेंस मिनिस्ट्री से रेलवे सेक्टर की कंपनी को मिला 16.80 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में 8% की तेजी, निवेशक गदगद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RailTel Corporation of India share jumps 8 percent after getting work from defence ministry

डिफेंस मिनिस्ट्री से रेलवे सेक्टर की कंपनी को मिला 16.80 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में 8% की तेजी, निवेशक गदगद

  • डिफेंस मिनिस्ट्री से काम मिलने के बाद रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 16.80 करोड़ रुपये का काम मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस मिनिस्ट्री से रेलवे सेक्टर की कंपनी को मिला 16.80 करोड़ रुपये का काम, शेयरों में 8% की तेजी, निवेशक गदगद

डिफेंस मिनिस्ट्री से काम मिलने के बाद रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 16.80 करोड़ रुपये का काम मिला है। जिसे मार्च 2026 में पूरा करना है। बता दें, बीएसई में शुक्रवार को रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों का भाव 299.65 रुपये के लेवल पर खुला था। कल दिन में यह स्टॉक का भाव 8.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 321.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के समय पर रेलवे स्टॉक का भाव 309.75 रुपये पर आ गया। रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों की कीमतों में बीते 4 कारोबारी दिन के दौरान 12 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:खूब दहाड़ रहा है ये डिफेंस स्टॉक, निवेशक दांव लगाने से नहीं हट रहे पीछे

पिछले हफ्ते कंपनी को मिला था काम

मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की तरफ से काम मिला था। यह काम 37 करोड़ रुपये का मिला है। बता दें, अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान इस रेलवे कंपनी का नेट प्रॉफिट 65.05 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली है कंपनी

यह कंपनी 2 अप्रैल 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी 6 नवंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक रुपये का डिविडेंड प्रति शेयर दिया था। 2023 में भी कंपनी ने डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में रेलवे स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, इसके बाद भी यह स्टॉक 2 साल में 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।