Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rail Vikas Nigam Limited Share soared to 421 rupee from 19 rupee company bagged 133 crore rupee order

421 रुपये पर पहुंचे नवरत्न कंपनी के शेयर, 4 साल पहले 19 रुपये था शेयर का दाम, अब कंपनी को मिला 133 करोड़ रुपये का काम

  • रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर बुधवार को 421 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 133 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 2000% से ज्यादा की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 11:44 AM
share Share
Follow Us on

नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। रेल विकास निगम के शेयर बुधवार को 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 421 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल कंपनी को सेंट्रल रेलवे से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस ऑर्डर के तहत रेल विकास को इलेक्ट्रिक ट्रांजैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करना है। कंपनी को मिला यह कॉन्ट्रैक्ट 132.59 करोड़ रुपये का है। इस ऑर्डर को 24 महीने में पूरा किया जाना है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने पिछले दिनों दुबई में सब्सिडियरी कंपनी बनाई है।

19 रुपये से 421 रुपये पर पहुंचे रेल कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले कुछ साल में रॉकेट सी तेजी आई है। नवरत्न कंपनी के शेयर पिछले 4 साल में 2000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 31 जुलाई 2020 को 19.20 रुपये पर थे। रेल कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2024 को 421 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 31 जुलाई 2020 को रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 21.89 लाख रुपये होती।

ये भी पढ़ें:बाजार में उतरते ही लगा अपर सर्किट, आयरन कंपनी के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग

एक साल में 243% उछला कंपनी के शेयरों का दाम
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में भी जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 243 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 3 जुलाई 2023 को 121.85 रुपये पर थे। नवरत्न कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2024 को 421 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 6 महीने में ही लोगों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। रेल कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 125 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2024 को 185.25 रुपये पर थे, जो कि 3 जुलाई 2024 को 421 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:एचडीएफसी बैंक के शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे, इस खबर के बाद खरीदने को मची लूट

3 महीने में शेयरों में 60% की तेजी
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में पिछले 3 महीने में 60 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2024 को 265.05 रुपये पर थे। रेल कंपनी के शेयर 3 जुलाई 2024 को 421 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 432 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 117.35 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें