Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rail Stock RVNL bagged 739 crore rupee work company Stock turned 1 lakh rupee into 49 lakh rupee

रेल कंपनी को मिला 739 करोड़ रुपये का काम, कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बनाए हैं 49 लाख रुपये

  • रेल विकास निगम लिमिटेड को हिमाचल प्रदेश में 739 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी के शेयरों में पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में 4700 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।

रेल कंपनी को मिला 739 करोड़ रुपये का काम, कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के बनाए हैं 49 लाख रुपये
Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 05:42 AM
पर्सनल लोन

रेल कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में अच्छी तेजी है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर मंगलवार को करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 626.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने से आई है। रेल विकास निगम, हिमाचल प्रदेश में एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है।

739 करोड़ रुपये का है काम
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वह हिमाचल प्रदेश के सेंट्रल जोन में डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर के डिवेलपमेंट के लिए लोएस्ट बिडर (L1) के रूप में उभरी है। रेल कंपनी को मिला यह प्रोजेक्ट 739 करोड़ रुपये का है। इस प्रोजेक्ट को अगले 24 महीने में पूरा किया जाना है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने एक्सचेंजों को यह भी बताया है कि 8 अगस्त को उसकी बोर्ड मीटिंग है, जिसमें जून 2024 तिमाही के नतीजों पर विचार किया जाएगा।

31 जुलाई के बाद भी फाइल कर सकते हैं ITR बशर्ते आपको सहना होगा ये नुकसान

1 लाख रुपये के बना दिए 49 लाख रुपये
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों ने 4 साल से कुछ ज्यादा समय में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। रेल कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 12.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2024 को 626.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 4750 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू करीब 49 लाख रुपये होती।

शेयर मार्केट ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स-निफ्टी में लौटी तेजी, बीपीसीएल में उछाल

एक साल में 400% से ज्यादा चढ़े हैं कंपनी के शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 400 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। रेल कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2023 को 124.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 जुलाई 2024 को 626.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 240 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 647 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 121.80 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें