Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Radha Vembu became india richest women and self made billionaire not worth above than 47000 crore rupees

राधा वेम्बू बनीं भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन, नेटवर्थ 47000 करोड़ से ज्यादा, सादगी भरा जीवन

  • Radha Vembu: हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 में राधा वेम्बू भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन बनी हैं। वो जोहो कॉरपोरेशन की को-फाउंडर हैं। यह एक टेक कंपनी है।

राधा वेम्बू बनीं भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन, नेटवर्थ 47000 करोड़ से ज्यादा, सादगी भरा जीवन
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 03:16 AM
पर्सनल लोन

हुरून इंडिया रिच लिस्ट कल यानी 30 अगस्त को जारी कर दिया गया है। इस बार की लिस्ट कई बदलाव हुए हैं। Hurun India Rich List 2024 के अनुसार राधा वेम्बू (Radha Vembu) भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमेन हैं। जिनकी नेट वर्थ 47,500 करोड़ रुपये है। इनके नेट वर्थ में लगातार इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं कि कौन हैं राधा वेम्बू?

IIT से पढ़ी हैं राधा वेम्बू

राधा वेम्बू मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी फर्म जोहो कारपोरेशन (Zoho Corporation) की को-फाउंडर और सीईओ हैं। उनकी जिन्दगी किसी प्रेरणादायक कहानी से कम नहीं है। राधा वेम्बू का जन्म चेन्नई में 1972 में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई नेशनल हायर सेकेंड्री स्कूल से किया है। इसके बाद उन्होंने आईआईटी मद्रास से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट की डिग्री ली। वो अमूमन लाइम लाइट से काफी दूर रहती हैं। 

राधा वेम्बू ने जोहो की स्थापना अपने भाई श्रीधर वेम्बू के साथ मिलकर की है। जोहो का हेडक्वार्टर चेन्नई में है। जोहो की स्थापना 1996 में हुई थी। शुरुआत में इसका नाम एडवेननेट था। बाद जिसे बदलकर जोहो कर दिया गया। 

क्या है करती है कंपनी?

जोहो कारपोरेशन सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। दुनियाभर में कंपनी करोड़ों लोगों को अपनी अलग-अलग सर्विसेज दे रही है। राधा वेम्बू के पास जोहो की बड़ी हिस्सेदारी है। साथ ही वो जोहो मेल की प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रही हैं। इसके अलावा वो कॉरपस फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं। यह संस्था शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में लोगों की मदद करती है।

जोहो ने शानदार सर्विसेज की बदौलत ग्राहकों एक बड़ा समूह खड़ा कर लिया है। राधा वेम्बू की अगुवाई में कंपनी अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान देती है। जिसकी वजह से टेक इंडस्ट्री में उनका अलग स्थान बन गया है।

सामाजिक गतिविधियों में भी काफी एक्टिव

अपने प्रोफेशनल लाइफ के अलावा वो सामाजिक गतिविधियों में काफी एक्टिव रहती हैं। राधा वेम्बू ग्रामीण इलाकों में एजुकेशन और हेल्थकेयर सुविधाओं को भी बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।

फोटो क्रेडिटः एचटी 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें