Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pulsar International Ltd will trade ex bonus today share price below 50 rupees
पहली बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, Ex डेट आज, कीमत 50 रुपये से कम

पहली बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, Ex डेट आज, कीमत 50 रुपये से कम

संक्षेप:
  • Bonus Share: पल्सर इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर आज एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है।

Fri, 27 Sep 2024 08:24 AMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Bonus Share: शेयर बाजार में आज पल्सर इंटरनेशल लिमिटेड (Pulsar International Ltd) के शेयर एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने जो रिकॉर्ड डेट तय किया है वो कल है लेकिन साप्ताहिक छुट्टी की वजह से शेयर बाजार आज ही एक्स-बोनस ट्रेड करने वाले हैं। बता दें, इस कंपनी के शेयरों का बंटवारा भी इसी साल हुआ है।

1 शेयर मिलेगा फ्री

पल्सर इंटरनेशनल लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए आज की 28 सितंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जोकि कल है।

अप्रैल में हुआ था शेयरों का बंटवार

अप्रैल के महीने कंपनी एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी के शेयरों का 10 टुकड़ों में बंटवारा हुआ था। जिसके बाद पल्सर इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो गई।

शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन

गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 2.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.98 रुपये के लेवल पर था। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 108 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 92 प्रतिशत का फायदा हुआ है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी के शेयरों में बीते एक महीने में 15 प्रतिशत की तेजी आई है।

बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 17.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 6.08 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 103.71 करोड़ रुपये का है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

अप्रैल से जून 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 6.18 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 0.74 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, मार्च तिमाही में पल्सर इंटरनेशनल लिमिटेड का कुल रेवन्यू 8.99 करोड़ रुपये रहा था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।