Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Promoter ajay singh sells nearly 1 percent stake in spiceJet for 52 crore rs

स्पाइसजेट के बिक गए 1.15 करोड़ शेयर, प्रमोटर अजय सिंह की बड़ी डील

  • SpiceJet airline news: बीएसई पर बल्क डील्स के आंकड़ों के मुताबिक अजय सिंह ने 1.15 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे। यह गुरुग्राम स्थित स्पाइसजेट में 0.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
स्पाइसजेट के बिक गए 1.15 करोड़ शेयर, प्रमोटर अजय सिंह की बड़ी डील

SpiceJet airline news: प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन- स्पाइसजेट के प्रवर्तकों में से एक और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने गुरुवार को ओपन मार्केट में लेनदेन के जरिये एयरलाइन में करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी 52 करोड़ रुपये में बेची। बीएसई पर बल्क डील्स के आंकड़ों के मुताबिक अजय सिंह ने 1.15 करोड़ से ज्यादा शेयर बेचे। यह गुरुग्राम स्थित स्पाइसजेट में 0.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। शेयरों का सैटलमेंट 45.34 रुपये की औसत कीमत पर किया गया, जिससे ट्रांजैक्शन का मूल्य 52.31 करोड़ रुपये बैठता है।

अब कितनी रह गई हिस्सेदारी

हिस्सेदारी बिक्री के बाद स्पाइसजेट में सिंह की हिस्सेदारी 22.90 प्रतिशत से घटकर 22 प्रतिशत रह गयी है। साथ ही कंपनी के प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की संयुक्त हिस्सेदारी 29.13 प्रतिशत से घटकर 28.23 प्रतिशत हो गई है।

मुश्किलों में है कंपनी

यह खबर ऐसे समय आई है जब एयरलाइन स्पाइसजेट के खिलाफ कई कंपनियां खड़ी हो गई हैं। दरअसल, आयरलैंड के तीन विमान पट्टेदारों और एक पूर्व पायलट ने उसके खिलाफ एनसीएलटी में दिवाला याचिका दायर की है, जिसमें चूक का दावा किया गया है। तीन विमान पट्टा कंपनियों - एनजीएफ अल्फा, एनजीएफ जेनेसिस और एनजीएफ चार्ली ने आईबीसी की धारा 9 के तहत याचिका दायर की है, जिसमें स्पाइसजेट के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है। याचिका में कुल 1.26 करोड़ डॉलर (लगभग 110 करोड़ रुपये) का बकाया होने का दावा किया गया है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में स्पाइसजेट का नेट प्रॉफिट 26 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में 300 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बता दें कि कुल राजस्व में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 1,651 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कुल राजस्व जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 1,077 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में दर्ज 2,149 करोड़ रुपये की तुलना में अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कुल राजस्व कम रहा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें