450 रुपये का शेयर 5 दिन में 1200 रुपये के पार, सोलर कंपनी के IPO में लगा था 75 गुना दांव
- सोलर कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के शेयर सोमवार को 10% से अधिक की तेजी के साथ 1234 रुपये पर पहुंच गए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयर 170% से अधिक चढ़े हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 450 रुपये था।
सोलर कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। प्रीमियर एनर्जीज के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1234 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में 6 सितंबर 2024 को 18 पर्सेंट और 5 सितंबर को 15 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली थी। कंपनी का आईपीओ 450 रुपये के दाम पर आया था। 5 दिन में प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में 170 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।
450 रुपये पर आया था आईपीओ, 5 दिन में 170% से ज्यादा उछाल
आईपीओ में प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयर का दाम 450 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 अगस्त 2024 को खुला था और यह 29 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 991 रुपये पर लिस्ट हुए। शानदार लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में रॉकेट सी तेजी देखने को मिल रही है। 450 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 5 दिन में 170 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।
ड्रॉफ्ट नॉर्म्स से कंपनी को हो सकता है फायदा
मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) ने सोलर सेल्स की एक अप्रूव्ड लिस्ट ऑफ मॉडल्स एंड मैन्युफैक्चरर्स (ALMM) के लिए ड्रॉफ्ट नॉर्म्स नोटिफाइड किए हैं, जिन्हें अप्रैल 2026 से प्रभावी किए जाने का प्रस्ताव है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि सोलर सेल्स के ALMM के ड्रॉफ्ट नॉर्म्स रिलायंस, ReNews और टाटा पावर कंपनी के लिए पॉजिटिव हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने यह भी कहा है कि अडानी एंटरप्राइजेज और प्रीमियर एनर्जीज को बी ड्रॉफ्ट नॉर्म्स से फायदा हो सकता है।
IPO पर लगा था 75 गुना दांव
प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) का आईपीओ टोटल 75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.44 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर (NII) कैटेगरी में 50.98 गुना दांव लगा। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 212.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में एंप्लॉयीज का कोटा 11.32 गुना सब्सक्राइब हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।