Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Premier Energies Share crossed 1100 rupee in one week IPO Price 450 rupee company bagged 215 crore rupee order

450 रुपये था IPO में शेयर का दाम, 4 दिन में 1100 रुपये के पार पहुंचे शेयर, कंपनी को मिला 215 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • प्रीमियर एनर्जीज के शेयर शुक्रवार को 18% से अधिक की तेजी के साथ 1188 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी का आईपीओ 27 अगस्त 2024 को खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 450 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 09:47 AM
share Share
पर्सनल लोन

Premier Energies Share: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में गजब की तेजी आई है। प्रीमियर एनर्जीज के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 18 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1188 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 1007.20 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी को 215 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। आईपीओ में प्रीमियर एनर्जीज के शेयर का दाम 450 रुपये था। दो दिन में कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। 450 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 4 दिन में 164 पर्सेंट उछल गए हैं। 

8085 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम्स की सप्लाई करेगी कंपनी
प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) को 215 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 5 साल की कॉम्प्रेहेंसिव वॉरंटी के साथ 8085 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग का काम करना है। इस ऑर्डर को मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है। यह पहल प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) स्कीम के कंपोनेंट B का हिस्सा है।

ये भी पढ़े:80% से ज्यादा टूटकर 2.50 रुपये पर आ सकते हैं वोडाफोन आइडिया के शेयर

450 रुपये पर आया था कंपनी का IPO अब 1100 रुपये के पार शेयर
IPO में प्रीमियर एनर्जीज के शेयर का दाम 450 रुपये था। कंपनी के शेयर 6 सितंबर 2024 को 1188 रुपये पर पहुंच गए हैं। प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 अगस्त 2024 को खुला था और यह 29 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2024 को BSE में 991 रुपये पर लिस्ट हुए थे। 450 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले प्रीमियर एनर्जीज के शेयर 164 पर्सेंट के करीब चढ़ गए हैं। प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ टोटल 75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 7.44 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 50.98 गुना दांव लगा था। प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 212.42 गुना दांव लगा।

ये भी पढ़े:1 पर 10 बोनस शेयर का तोहफा, रिकॉर्ड डेट पर रॉकेट बने शेयर, दमानी का है बड़ा दांव

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें