कल से खुल रहा यह IPO, ग्रे मार्केट से अभी से ₹330 प्रीमियम पर पहुंच गया शेयर, लिस्टिंग पर हो सकती है छप्परफाड़ कमाई
- Premier Energies IPO: प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ 27 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 29 अगस्त तक पैसे लगा सकते हैं। एंकर निवेशक बोली की तारीख सोमवार 26 अगस्त है।
Premier Energies IPO: प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ 27 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 29 अगस्त तक पैसे लगा सकते हैं। एंकर निवेशक बोली की तारीख सोमवार 26 अगस्त है। ऑफर का प्राइस बैंड 427 से 450 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 33 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 33 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं। कुल ऑफर साइज में 1291.4 करोड़ रुपये तक का एक नया निर्गम और 34,200,000 इक्विटी शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है।
क्या है डिटेल
प्रीमियर एनर्जीज एक एकीकृत सौर सेल व सौर मॉड्यूल विनिर्माता है। इसके पास 29 वर्षों का अनुभव है। इसकी सौर सेल के लिए वार्षिक स्थापित क्षमता दो गीगावाट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट है। कंपनी ने फ्रेश इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग अपनी सहायक कंपनी प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए करने का प्रस्ताव किया है, ताकि हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में चार गीगावाट सोलर पीवी टॉपकॉन सेल और चार गीगावाट सोलर पीवी टॉपकॉन मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा की स्थापना के लिए आंशिक वित्तपोषण किया जा सके, जिसका अनुमानित मूल्य 968.6 करोड़ रुपये है और जिसे वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में लगाया जाएगा। इसके अलावा अन्य राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा।
क्या चल रहा GMP
Investorgain.com के मुताबिक, प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड आईपीओ ग्रे मार्केट में आज 330 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग 780 रुपये पर हो सकती है। यानी की लिस्टिंग पर निवेशकों को 74% तक का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 3 सितंबर को हो सकती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।