Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़power stock triveni turbine turned into multibagger in three years now crash check target price

बाजार की तूफानी तेजी के बीच ‘फ्यूज’ हुआ पावर शेयर, एक्सपर्ट बोले-बढ़ेगा भाव

  • 26 अक्टूबर, 2023 को शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 311.85 रुपये और 14 अगस्त, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 842.45 रुपये पर पहुंच गया था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 01:50 PM
share Share
पर्सनल लोन

Triveni Turbine share: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने एक बार फिर तूफानी तेजी देखी और पहली बार सेंसेक्स 83000 अंक के पार बंद हुआ। इस रिकॉर्डतोड़ तेजी के बीच कुछ शेयरों में बड़ी गिरावट भी आई। ऐसा ही एक शेयर-त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड है। मंगलवार को त्रिवेणी टर्बाइन का शेयर 6.49% गिरकर 736.75 रुपये पर बंद हुआ।

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर

इस कंपनी के शेयर ने पिछले 3 वर्षों में निवेशकों को 430% प्रतिशत रिटर्न दिया है। 17 सितंबर, 2021 को 139 रुपये पर ट्रेड करने वाले इस शेयर की कीमत अब 736 रुपये है। कहने का मतलब है कि इस तीन साल की अवधि के दौरान निवेशकों को 430% रिटर्न मिला है। इसकी तुलना में सेंसेक्स तीन साल में 41 फीसदी चढ़ा है। बता दें कि पावर सेक्टर के इस शेयर में इस साल 75% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 26 अक्टूबर, 2023 को शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 311.85 रुपये और 14 अगस्त, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 842.45 रुपये पर पहुंच गया था।

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

जून 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड के आठ प्रमोटरों के पास 55.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 1.07 लाख पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 44.16 प्रतिशत या 14.03 करोड़ शेयर थे। इस वित्त वर्ष की जून तिमाही में त्रिवेणी टर्बाइन का नेट प्रॉफिट 32% बढ़कर 80.41 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान 60.96 करोड़ रुपये था। जून तिमाही के दौरान बिक्री बढ़कर 482.67 करोड़ रुपये हो गई।

एक्सपर्ट का अनुमान बढ़ेगा भाव

बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड के शेयर को लेकर बुलिश है। इस ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 830 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कंपनी को इंटरनेशनल ऑर्डर फ्लो से प्रॉफिट मिलता रहेगा। कंपनी वित्त वर्ष 2024-27ई में राजस्व/एबिटा/प्रॉफिट में 29%/32%/32% का सीएजीआर हासिल करेगी। 

त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड एक औद्योगिक स्टीम टर्बाइन निर्माता है। कंपनी मुख्य रूप से बिजली उत्पादन उपकरण और समाधान के निर्माण और आपूर्ति के व्यवसाय में लगी हुई है और इसकी बेंगलुरु, कर्नाटक में मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज हैं। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें