Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

₹40 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई कंपनी, LIC के पास भी हैं 10 करोड़ शेयर

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
Sun, 4 Aug 2024, 09:03:PM
अगला लेख

Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power Share) के शेयर पिछले कई सेशंस से फोकस में हैं। बीते शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयर 5% तक चढ़ गए और 34.57 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 13,886.67 करोड़ रुपये है। पिछले पांच दिन में 15% तक चढ़ गया। स्टॉक ने पिछले 1 साल में 90 प्रतिशत तक चढ़ गया है। बता दें कि रिलायंस पावर ने हाल ही में कर्ज फ्री होने का ऐलान किया है। बता दें कि रिलायंस पावर के शेयर में LIC की भी बड़ी हिस्सेदारी है। LIC के पास कंपनी के शेयर 10,27,58,930 शेयर यानी 2.56 पर्सेंट स्टेक हैं।

ब्रोकरेज की राय

रिलायंस पावर के शेयरों पर बोलते हुए चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, 'रिलायंस पावर के शेयर की कीमत तेजी पर है। स्टॉक ने ₹32 पर मजबूत आधार बनाया है। रिलायंस पावर के शेयरधारकों को सलाह दी जाती है कि वे शेयर को ट्रेलिंग स्टॉप के साथ बनाए रखें।' ब्रोकरेज ने इस शेयर पर छोटी अवधि के लिए ₹40 का टारगेट प्राइस दिया है और इस पर ‘बाय’ रेटिंग दी है।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

ये भी पढ़े:₹10 के शेयर को खरीदने की मची लूट, लगातार लग रहा अपर सर्किट, कर्ज फ्री हुई कंपनी

कंपनी का कारोबार

रिलायंस पावर भारत और इंटरनेशनल लेवल पर बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण और संचालन के लिए समर्पित है। कंपनी, अपनी सहायक कंपनियों के साथ, बिजली प्रोडक्शन कैपासिटी का एक बड़ा पोर्टफोलियो रखती है, इसमें परिचालन संपत्ति और विकास के तहत परियोजनाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़े:LIC के पास हैं इस कंपनी के 67 लाख शेयर, 135% चढ़ गया भाव, खरीदने की मची है लूट

कंपनी की तिमाही के नतीजे

तिमाही नतीजों के अनुसार, FY24 की चौथी तिमाही में, रिलायंस पावर ने 1997 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। Q4 FY24 के लिए परिचालन लाभ 186 करोड़ रुपये रहा। Q4 FY24 के लिए शुद्ध घाटा 398 करोड़ रुपये था। वार्षिक प्रदर्शन को देखते हुए, कंपनी ने FY24 में 7893 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जबकि FY23 में यह 7514 करोड़ रुपये था। FY24 के लिए परिचालन लाभ 1160 करोड़ रुपये और शुद्ध घाटा 2068 करोड़ रुपये था।

ऐप पर पढ़ें
Business NewsBusiness News In HindiPower CutAnil AmbaniStock Return

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन