Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock Rpower share surges 5 percent today debt free company

पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹34 पर आ गया भाव, कंपनी पर नहीं है कोई भी कर्ज

  • Power Stock- अनिल अंबानी की इस कंपनी के पास कर्ज नहीं है। बीते दिनों पावर कंपनी ने कहा कि उसने शून्य बैंक ऋण का दर्जा प्राप्त कर लिया है, जिसका अर्थ है कि उस पर किसी भी बैंक चाहे वह निजी हो या सार्वजनिक का कोई बकाया शेष नहीं है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹34 पर आ गया भाव, कंपनी पर नहीं है कोई भी कर्ज

Reliance Power share price: बाजार में तूफानी तेजी के बीच सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। अनिल अंबानी की इस कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी बढ़कर 34.79 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। मार्च 2024 में शेयर की कीमत 22.50 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले साल अक्टूबर महीने में शेयर 54.25 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। साल 2008 में रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 275 रुपये तक पहुंच गई थी। इसके बाद कंपनी कर्ज के जाल में फंसती गई और इसके शेयर की कीमत में भी गिरावट आने लगी। एक वक्त में शेयर की कीमत 5 रुपये से कम हो गई।

रिलायंस पावर में किसकी कितनी हिस्सेदारी

रिलायंस पावर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास दिसंबर तिमाही तक 23.26 फीसदी हिस्सेदारी थी। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 76.74 फीसदी की है। प्रमोटर्स में रिलायंस इंफ्रा के पास 23.18 फीसदी हिस्सेदारी है। अंबानी फैमिली के पास मामूली 0.06 फीसदी हिस्सेदारी या 22,12,425 शेयर हैं।

ये भी पढ़ें:दिवालिया की खबर से 52 वीक लो पर पहुंचा था शेयर, अब अगले ही दिन 16% चढ़ा, ₹54 भाव
ये भी पढ़ें:टूटने वाला है यह शेयर, एक्सपर्ट्स का अनुमान, IPO प्राइस से भी नीचे आ जाएगा भाव!

रिलायंस पावर के तिमाही नतीजे

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर का नेट प्रॉफिट 41.95 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का खर्च 2,109.56 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 3,167.49 करोड़ रुपये से कम है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,159.44 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,998.79 करोड़ रुपये थी।

कर्ज फ्री है कंपनी

अनिल अंबानी की इस कंपनी के पास कर्ज नहीं है। बीते दिनों रिलायंस पावर ने कहा कि उसने शून्य बैंक ऋण का दर्जा प्राप्त कर लिया है, जिसका अर्थ है कि उस पर किसी भी बैंक चाहे वह निजी हो या सार्वजनिक का कोई बकाया शेष नहीं है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें