Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock RattanIndia Power Ltd share delivered 1200 percent stock price 16 rupees

₹16 पर पहुंच गया पावर कंपनी का यह शेयर, 1200% चढ़ गया भाव, अब 1 अगस्त है बड़ा दिन

  • Power Stock: रतनइंडिया पावर के शेयर (RattanIndia Power Ltd share) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 1.8% चढ़ गया और यह 16.79 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 05:28 AM
पर्सनल लोन

Power Stock: रतनइंडिया पावर के शेयर (RattanIndia Power Ltd share) आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 1.8% चढ़ गया और यह 16.79 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। अब कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 1 अगस्त को बोर्ड मीटिंग होने वाली है। इसमें जून तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे। बता दें कि पावर कंपनी का यह शेयर पिछले एक साल से शानदार रिटर्न दे रहा है। सालभर में यह शेयर 234% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 5 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

1200% चढ़ गया है भाव

बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, रतनइंडिया पावर के शेयर पिछले पांच दिन में 5%, छह महीने में 50 प्रतिशत चढ़ गए हैं। हालांकि, साल-दर-साल (YTD) आधार पर पावर सेक्टर का यह स्टॉक 82 प्रतिशत बढ़ा है और पिछले पांच साल में स्मॉलकैप स्टॉक ने 1200% तक का रिटर्न दिया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 1 रुपये थी। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 21.13 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 4.67 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 8,946.60 करोड़ रुपये है।

 

Rattan India के शेयरों में उछाल, 1.39% बढ़ गया शेयरों का भाव

Rail Vikas Nigam के शेयरों में उछाल, 1.38% बढ़ गया शेयरों का भाव

मार्च तिमाही के नतीजे

रतनइंडिया पावर को मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10,665.75 करोड़ रुपये रहा था। एकबारगी मिली आय से कंपनी बड़ा मुनाफा कमाने में कामयाब रही है। कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 483.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 988.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 995.73 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 8,896.75 रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 1,869.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 3,559.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,704.78 करोड़ रुपये हो गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें