Stock Crash: शेयर बाजार में लिस्टेड जीवीके पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GVK Power & Infrastructure Ltd) के शेयर लगातार अपने निवेशकों को नुकसान करा रहे हैं। कंपनी के शेयर में पिछले एक महीने में 50% की गिरावट आई है। इस दौरान इसकी कीमत 11 रुपये (4 जुलाई) से घटकर वर्तमान प्राइस 5.47 तक पहुंच गई है। वहीं, पिछले छह महीने में इसमें 61% से अधिक की गिरावट आई है। बीते शुक्रवार को इसमें 3% तक गिरावट थी और इसका बंद भाव 5.47 रुपये था। बता दें कि कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है।
जीवीके पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (जीवीकेपीआईएल) को ऋणदाताओं का कर्ज चुकाने में विफल रहने के कारण दिवाला कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की हैदराबाद पीठ ने आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड की अगुवाई वाले ऋणदाताओं के समूह की याचिका पर यह आदेश जारी किया।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
ये भी पढ़े:LIC के पास हैं इस कंपनी के 67 लाख शेयर, 135% चढ़ गया भाव, खरीदने की मची है लूट
ये भी पढ़े:₹2400 के पार जायेगा भाव डिफेंस का यह शेयर, सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा दांव
जीवीकेपीआईएल ने हाल ही में शेयर बाजार को बताया कि यह कर्ज मूल रूप से एक दशक से अधिक समय पहले जीवीके कोल डेवलपर्स (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने लिया था, जिसके लिए जीवीकेपीआईएल ने गारंटी ली थी। एनसीएलटी की पीठ ने 12 जुलाई को आदेश जारी किया, जिसे सोमवार को सार्वजनिक किया गया। आईसीआईसीआई बैंक ने 2022 में याचिका दायर की थी। एनसीएलटी ने आदेश में कंपनी के प्रबंधन के लिए सतीश कुमार गुप्ता को अंतरिम समाधान पेशेवर नियुक्त किया।
आदेश के अनुसार कॉरपोरेट देनदार ने अपनी देनदारियों को स्वीकार किया और उसे 13 जून, 2022 तक ऋणदाताओं को 1.84 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना था। इसमें 1.13 अरब डॉलर की मूल राशि, 73.15 करोड़ डॉलर का ब्याज और 1.44 लाख डॉलर की एजेंसी फीस शामिल है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।