₹142 पर पहुंचा यह पावर शेयर, अब 13 अगस्त अहम दिन, LIC के पास भी हैं 8 करोड़ शेयर
- SJVN Share: एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर पिछले कई सेशंस से फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% तक चढ़ गए थे और 142.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
SJVN Share: एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर पिछले कई सेशंस से फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% तक चढ़ गए थे और 142.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, एसजेवीएन लिमिटेड ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पार्क में 90 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर परियोजना सफलतापूर्वक शुरू की है। यह उपलब्धि इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से हासिल की गई। इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 2,466.50 मेगावाट हो गई है।
क्या है डिटेल
बता दें कि यह परियोजना एसजेवीएन के फ्लोटिंग सोलर एनर्जी सेक्टर में प्रवेश का प्रतीक है, जो इसे मध्य और उत्तर भारत में इस तरह की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक बनाती है। 90 मेगावाट की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना 646.20 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण निवेश का प्रतिनिधित्व करती है। इसके संचालन के शुरुआती साल में 196.5 मिलियन यूनिट बिजली और 25 वर्षों में संचयी रूप से 4,629.3 मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न करने का अनुमान है। इस उद्यम से कंपनी के राजस्व में 64 करोड़ रुपये का अतिरिक्त योगदान मिलने की उम्मीद है। एसजेवीएन के पास वर्तमान में 56,802.40 मेगावाट का एक बड़ा प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो है, जिसमें हाइड्रो, पंप स्टोरेज, थर्मल और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट पर फोकस है।
₹450 में LPG सिलेंडर, ₹1500 की मदद, रक्षाबंधन से पहले बड़े तोहफे
13 अगस्त को है मीटिंग
बता दें कि कंपनी के बोर्ड मेंबर ने मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 को अपनी बैठक में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में हिस्सेदारी के विनिवेश के माध्यम से धन जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगा। कंपनी 2030 तक 25,000 मेगावाट और 2040 तक 50,000 मेगावाट के अपने साझा दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए तेजी से प्रगति पर है।
LIC की भी बड़ी हिस्सेदारी
जून 2024 तक, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 2.26 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 8,89,94,881 शेयर है, जबकि FII और DII ने मार्च 2024 की तुलना में जून 2024 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी। बता दें कि एसजेवीएन (जिसे पहले सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जो पनबिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन में शामिल है। कंपनी का मार्केट कैप 60,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।