₹1 पर आ गया था ₹261 वाला यह पावर शेयर, अब लगातार खरीदने की लूट, पूरी तरह कर्ज फ्री है कंपनी
- Power stock- मार्च के महीने में अब तक शेयर में 24% की तेजी आई है। पांच साल में यह शेयर 3400% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 1 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान भी कराया है।

Reliance Power share: अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) की रिलायंस पावर के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज बुधवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। पावर कंपनी के इस शेयर में आज 11% से अधिक की तेजी आई। इसी के साथ यह शेयर 41.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इसका पिछला बंद प्राइस 37.23 रुपये है। बता दें कि शेयर में यह उछाल तब आया जब आज भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती छाई रही। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस पावर के शेयरों की कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 53.38 लाख रही, जबकि दो सप्ताह का औसत 42.95 लाख शेयर रहा।
कंपनी के शेयरों के हाल
रिलायंस पावर शेयर आज ₹37.14 प्रति शेयर पर खुला था, जो पिछले बंद भाव ₹37.23 से काफी हद तक अपरिवर्तित है। हालांकि, शेयर ने जल्द ही बढ़त हासिल करते हुए 11% की बढ़त के साथ दिन के उच्चतम स्तर ₹41.40 प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस तेजी के बावजूद, ADAG समूह का शेयर पिछले साल अक्टूबर में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹54.25 से 24% नीचे बना हुआ है। इस बीच, यह अपने 52-सप्ताह के लो ₹23.26 से लगभग दोगुना हो गया है। मार्च के महीने में अब तक शेयर में 24% की तेजी आई है। पांच साल में यह शेयर 3400% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 1 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। हालांकि, लंबी अवधि में इसने तगड़ा नुकसान भी कराया है। 16 मई 2008 को इसकी कीमत 261 रुपये थी।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
रिलायंस पावर ने दिसंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों में तेज बदलाव दर्ज किया, जिससे शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी। इसने एक साल पहले की अवधि में ₹1,136.75 करोड़ के घाटे के मुकाबले अधिक आय के दम पर ₹41.95 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। उक्त तिमाही के लिए इसकी आय एक साल पहले के ₹1,998.79 करोड़ से बढ़कर ₹2,159.44 करोड़ हो गई।दिसंबर 2024 तिमाही में खर्च भी घटकर ₹3,167.49 करोड़ से ₹2,109.56 करोड़ रह गया। एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने शून्य बैंक ऋण की स्थिति हासिल कर ली है, जिसका अर्थ है कि उस पर किसी भी बैंक - निजी या सार्वजनिक - का कोई बकाया नहीं है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।