Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Penny Stock Energy Development Company Ltd share surges hits 5 percent upper circuit price 28 rupees

₹28 के पावर शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट, विदेशी निवेशक ने खरीद डाले 71252 शेयर

  • Penny Stock: एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 28.17 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 11:48 AM
पर्सनल लोन

Penny Stock: एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 28.17 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के नतीजे हैं। साथ ही कंपनी में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी 0.04 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.19 प्रतिशत कर दी है। यानी FII ने जून तिमाही में 71,252 नए शेयर खरीदे हैं। एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड का वर्तमान मार्केट कैप 133.81 करोड़ रुपये है और स्टॉक ने पिछले 1 साल में 65 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

क्या है डिटेल

तिमाही नतीजों के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में इसने 3.94 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। Q4 FY24 के लिए परिचालन घाटा 0.99 करोड़ रुपये था। Q4 FY24 के लिए शुद्ध घाटा 5.14 करोड़ रुपये था। सालाना प्रदर्शन को देखते हुए, कंपनी ने FY24 में 30.01 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया, जबकि FY23 में यह 37.44 करोड़ रुपये था। FY24 के लिए परिचालन लाभ 16.23 करोड़ रुपये था, जबकि शुद्ध घाटा 2.17 करोड़ रुपये था।

 

₹1 से बढ़कर ₹31 पर आया पावर शेयर, कर्ज फ्री कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर

सरकारी कंपनी के इस पावर शेयर ने रचा इतिहास, फिर भी एक्सपर्ट सहमे, कहा- बेच दो

शेयरधारिता पैटर्न

शेयरधारिता पैटर्न के संबंध में, प्रमोटर्स के पास कंपनी की 58.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है और सार्वजनिक या खुदरा निवेशकों के पास 41.66 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालिया अपडेट के अनुसार एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी 0.04 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.19 प्रतिशत कर दी है।

कंपनी का कारोबार

1995 में निगमित एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड बिजली प्रोडक्शन और थोक बिजली की बिक्री के साथ-साथ बिजली उपकरणों के व्यापार में माहिर है। कंपनी बिजली उत्पादन, बुनियादी ढांचे के विकास (जैसे पुल निर्माण और हाइड्रोपावर परियोजनाएं) और परामर्श सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है। यह अपने स्वयं के बिजली संयंत्रों में पानी और हवा से स्वच्छ, हरित बिजली उत्पन्न करता है और अन्य डेवलपर्स के लिए ऊर्जा और बुनियादी ढांचा परियोजनाएं विकसित करता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें