1200 रुपये तक जा सकता है अडानी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम
- ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों के लिए 1200 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है।

अडानी ग्रुप की पावर जेनरेशन कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक उछलकर 896.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 1200 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है।
40% उछल सकते हैं अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर
ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी के प्राइस टारगेट से संकेत मिलता है कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बुधवार के क्लोजिंग लेवल से 40 पर्सेंट उछल सकते हैं। मैक्वायरी की तरफ से दिया गया प्राइस टारगेट अब भी कंपनी के 52 हफ्ते के हाई लेवल 2173.65 रुपये से काफी नीचे हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी का कवरेज करने वाले 5 एनालिस्ट्स में से 4 ने बाय रेटिंग दी है। वहीं, केवल एक एनालिस्ट ने कंपनी के शेयरों को 'सेल' रेटिंग दी है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।
6 महीने में 49% टूट गए हैं अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy) के शेयर पिछले छह महीने में 49 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 13 सितंबर 2024 को 1787.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 मार्च 2025 को 896.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 महीने में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में करीब 25 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 46 पर्सेंट टूट गए हैं। पिछले पांच साल में अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 610 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 124.80 रुपये से बढ़कर 895 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।