Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़post office nsc offers 7-70 percent interest and tax benefits up to rs 1-5 lakh
गजब की है यह सरकारी सेविंग्स स्कीम, यहां मिलता है 7.70% का ब्याज; साथ में ₹1.50 लाख तक की टैक्स छूट भी

गजब की है यह सरकारी सेविंग्स स्कीम, यहां मिलता है 7.70% का ब्याज; साथ में ₹1.50 लाख तक की टैक्स छूट भी

संक्षेप: जमा पूंजी को सुरक्षित निवेश करके बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम एक शानदार ऑप्शन है। यह योजना न सिर्फ भरोसेमंद है बल्कि इसमें मिलने वाला रिटर्न भी बढ़िया है।

Sun, 12 Oct 2025 10:06 AMAshutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अगर आप भी अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित जगह पर लगाकर बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम आपके लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है। सरकार की गारंटी वाली यह योजना न सिर्फ भरोसेमंद है बल्कि इसमें मिलने वाला रिटर्न भी बढ़िया है। फिलहाल NSC पर 7.70 पर्सेंट का सालाना ब्याज मिल रहा है जो कि कई बैंकों के एक साल की FD रेट से ज्यादा है। बता दें कि पूरी रकम आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के साथ 5 साल बाद मैच्योरिटी पर मिलती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

1,000 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत

इस स्कीम में निवेश की शुरुआत सिर्फ 1,000 रुपये से की जा सकती है। इसके बाद 100 रुपये के गुणक में रकम बढ़ाई जा सकती है। इनवेस्ट की कोई अपर लिमिट नहीं है यानी आप जितना चाहें उतना पैसा लगा सकते हैं। बता दें कि NSC में सिंगल के साथ ज्वाइंट खाता भी खोला जा सकता है। इसे किसी भी पोस्ट ऑफिस में आसानी से शुरू किया जा सकता है।

1.50 लाख रुपये तक की टैक्स बचत

टैक्स सेविंग के लिहाज से भी यह स्कीम फायदेमंद है। बता दें कि NSC में किया गया निवेश Income Tax Act की धारा 80C के तहत टैक्स छूट के लिए पात्र है जिससे आप सालाना 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स बचत कर सकते हैं। ब्याज पर भले ही टैक्स लागू होता है लेकिन इस पर TDS नहीं काटा जाता। यानी पूरी ब्याज राशि आपको मैच्योरिटी पर एकमुश्त मिलती है।

Ashutosh Kumar

लेखक के बारे में

Ashutosh Kumar
अभी लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। आशुतोष को पत्रकारिता से जुड़े हुए करीब 2 साल हो गए हैं। राजनीति, बिजनेस, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। लाइव हिंदुस्तान के बिजनेस, ऑटो, टेक, क्रिकेट, करियर, एस्ट्रोलॉजी और इंटरनेशनल सेक्शन में काम कर चुके हैं। आशुतोष ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। राजनेताओं और लेखकों के साथ साक्षात्कार करना और मौजूदा पॉलिटिकल एक्टिविटी पर नजरें बनाए रखना सबसे पसंदीदा विषय है। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।