Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PN gadgil jewellers ipo to open on 10 sept check price band issue size and other detail here

33 स्टोर वाली कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड तय, चेक करें डिटेल

  • PN Gadgil Jewellers IPO: इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 456-480 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो 180 रुपये है।

33 स्टोर वाली कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड तय, चेक करें डिटेल
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 01:02 PM
पर्सनल लोन

PN Gadgil Jewellers IPO: रिटेल ज्वेलरी वाली कंपनी- पी एन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 10 सितंबर को खुलकर 12 सितंबर को बंद होगा। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 456-480 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो 180 रुपये है। इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 660 रुपये पर हो सकती है। यह 37.50% प्रीमियम को दिखाता है। आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग 17 सितंबर 2024 को होगी। बता दें कि यह आईपीओ 1100 करोड़ रुपये का है।

आईपीओ की डिटेल

महाराष्ट्र स्थित कंपनी का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। वर्तमान में, एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट के पास पी एन गाडगिल ज्वेलर्स में 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने कहा कि वह इससे प्राप्त राशि का उपयोग विस्तार योजनाओं तथा कर्ज भुगतान के लिए करेगी। ब्रोकरेज कंपनियों ने इश्यू के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,500 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया है।

कंपनी के बारे में

बता दें कि यह कंपनी साल 2013 में वजूद में आई थी। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स अपने ब्रांड नाम 'पीएनजी' के तहत अलग-अलग प्राइस कैटेगरी और डिजाइनों में सोने, चांदी, प्लैटिनम और हीरे के आभूषणों सहित कीमती धातु/आभूषण उत्पादों की चेन पेश करती है। पुणे स्थित कंपनी अपने ग्राहकों को माप के लिए आभूषण बनाने का विकल्प प्रदान करती है।

33 स्टोर वाली कंपनी

कंपनी के 33 स्टोर हो गए हैं, जिनमें महाराष्ट्र और गोवा के 18 शहरों में 32 स्टोर और अमेरिका में एक स्टोर शामिल है। सभी स्टोर कंपनी द्वारा संचालित और प्रबंधित किए जाते हैं, जिसमें 23 स्टोर कंपनी के स्वामित्व में हैं और 10 स्टोर FOCO (फ्रेंचाइजी-स्वामित्व वाली और कंपनी-संचालित) मॉडल के तहत फ्रेंचाइजी द्वारा संचालित होते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें