खुलने के साथ ही घंटेभर में भर गया यह IPO, ग्रे मार्केट में भी तगड़ा रिस्पॉन्स, चेक करें प्राइस बैंड
- PN Gadgil Jewellers IPO: ज्वेलरी रिटेल चेन पी एन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ आज 10 सितंबर को निवेश के लिए ओपन हो गया।
PN Gadgil Jewellers IPO: ज्वेलरी रिटेल चेन पी एन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ आज 10 सितंबर को निवेश के लिए ओपन हो गया। मंगलवार को आईपीओ खुलने के कुछ घंटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। 13:48 बजे तक एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 1100 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री में 1,68,85,964 शेयरों के मुकाबले 1,88,10,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। यह 1.11 गुना सब्सक्रिप्शन रहा। रिटेल निवेशकों (आरआईआई) के कोटे को 1.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 1.47 गुना बुक किया गया। बता दें इस इश्यू में 12 सितंबर तक दांव लगाया जा सकता है।
क्या है डिटेल
ऑफर का प्राइस बैंड 456 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से 480 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली न्यूनतम 31 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 31 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगायी जा सकती है। पी एन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर बॉब कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड हैं। पेशकश के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।
कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई फंड का उपयोग महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर स्थापित करने पर होने वाले खर्च का फाइनेंस, कंपनी द्वारा लिये गये कुछ उधारों का पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान या पूर्व भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य लिए करेगी।
क्या चल रहा GMP?
इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, पी एन गाडगिल ज्वैलर्स आईपीओ यानी ग्रे मार्केट में 258 रुपये प्रीमियम है। पी एन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹738 प्रति शेयर है, यह आईपीओ कीमत ₹480 से 54% अधिक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।