Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Vishwakarma Yojana 5 percent interest on 3 lakh loan whos is beneficiaries need to know all details

5% ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन, इन लोगों के लिए है मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

संक्षेप: आधुनिक दौर में इन पेशों से जुड़े लोग अक्सर आर्थिक तंगी, संसाधनों की कमी और पहचान की कमी से जूझते हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने 17 सितंबर 2023 को इस योजना की शुरुआत की।

Wed, 17 Sep 2025 10:56 AMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
5% ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन, इन लोगों के लिए है मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

PM Vishwakarma Yojana: भारत में सदियों से परंपरागत कारीगर और शिल्पकार हमारे समाज और अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाते हैं। बढ़ई, सुनार, लोहार, कुम्हार, दर्जी, राजमिस्त्री, मोची, नाई और अन्य कारीगरों ने न केवल रोजमर्रा की जरूरतें पूरी की हैं बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं को भी जीवित रखा है। लेकिन आधुनिक दौर में इन पेशों से जुड़े लोग अक्सर आर्थिक तंगी, संसाधनों की कमी और पहचान की कमी से जूझते हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) की शुरुआत की।

5% ब्याज दर 3 लाख तक लोन

बता दें कि इस योजना के तहत कारीगरों को बिना गारंटी का लोन (₹3 लाख तक दो चरणों में), केवल 5% ब्याज दर पर मिलता है। साथ ही ₹15,000 की आधुनिक टूलकिट, ₹500 प्रतिदिन का स्टाइपेंड ट्रेनिंग के दौरान, और पहचान के लिए पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड भी दिए जाते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि इन 'विश्वकर्माओं' को केवल रोजगार ही नहीं बल्कि सम्मान और पहचान भी मिले, ताकि उनका कौशल आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचे और 'लोकल से ग्लोबल' का सपना साकार हो सके।

कौन कर सकता है आवेदन-

- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

- आवेदक को 18 पारंपरिक पेशों में से किसी एक में कार्यरत होना चाहिए।

- आवेदक स्वरोजगार होना चाहिए।

- परिवार से केवल एक व्यक्ति ही लाभ ले सकता है।

- परिवार में कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

- पिछले 5 सालों में ऐसी किसी योजना का फायदा नहीं लिया होना चाहिए।

होने चाहिए ये आवश्यक दस्तावेज

- आधार कार्ड

- वोटर आईडी / राशन कार्ड (पता प्रमाण के लिए)

- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

- बैंक पासबुक / खाता विवरण

- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर

- हाल की पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे करें आवेदन- जानिए

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- pmvishwakarma.gov.in

2. लॉगिन पर क्लिक करें और CSC View E-Shram Data' विकल्प चुनें।

3. अपने CSC ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।

4. लिस्ट में से योग्य कारीगर का चयन करें।

5. अब 'csc register artisans' विकल्प चुनें और फिर से लॉगिन करें।

6. प्रारंभिक डिक्लेरेशन भरें (परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं, पिछले 5 साल में ऐसी स्कीम का लाभ नहीं लिया)।

7. आधार नंबर और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर दर्ज करें → OTP और बायोमेट्रिक से वेरिफाई करें।

8. इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।