Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Kisan 21th Installment update beneficiaries get 2000 rupees in soon before diwali

करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आ सकती है पीएम किसान की 21वीं किस्त

संक्षेप: सरकार ने समय से पहले ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों के खातों में राशि जारी कर दी है। दरअसल, केंद्र सरकार ने इन पहाड़ी राज्यों में हाल ही में आई भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान को देखते हुए एडवांस तौर पर किस्त जारी करने का निर्णय लिया है।

Sun, 12 Oct 2025 07:27 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी! इस दिन आ सकती है पीएम किसान की 21वीं किस्त

PM Kisan 21th Installment: देशभर के किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ किसानों का इंतजार खत्म हो चुका है। सरकार ने समय से पहले ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों के खातों में राशि जारी कर दी है। दरअसल, केंद्र सरकार ने इन पहाड़ी राज्यों में हाल ही में आई भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान को देखते हुए एडवांस तौर पर किस्त जारी करने का निर्णय लिया है।

किसानों को 21वीं किस्त कब मिलेगी?

बता दें कि सरकार ने अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह किस्त दिवाली से पहले, यानी 20 अक्टूबर 2025 तक किसानों के खातों में पहुंच सकती है। बता दें कि पिछले साल 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को और 15वीं किस्त 15 नवंबर को जारी की गई थी। इस हिसाब से अगली किस्त अब तक आ जानी चाहिए थी, लेकिन फिलहाल केवल चार राज्यों में ही भुगतान हुआ है, बाकी किसान अभी भी प्रतीक्षा में हैं।

इन किसानों को नहीं मिलेगा ₹2,000 का लाभ

जो किसान e-KYC पूरी नहीं कर पाए हैं या जिनका आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है, उन्हें किस्त नहीं मिलेगी। इसके अलावा, यदि बैंक विवरण, IFSC कोड या व्यक्तिगत जानकारी गलत है, तो भुगतान असफल हो सकता है। सिर्फ उन्हीं किसानों को राशि मिलेगी जिनके दस्तावेज़ और खाते पूरी तरह से सत्यापित हैं।

आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं- करें चेक

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं, तो इन प्रोसेस को देखें-

1. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं

2. 'Farmer Corner' सेक्शन में जाएं

3. 'Beneficiary List' पर क्लिक करें

4. अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें

5. 'Get Report' पर क्लिक करें और लिस्ट में अपना नाम देखें।

अगर आपका नाम सूची में नहीं है, तो आपके खाते में किस्त की राशि जारी नहीं की जाएगी।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।