Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM kisan 18th Installment Date Confirmed pm modi will transferred 2000 rupees

डेट कंफर्म: इस दिन आएगी पीएम किसान की 18वीं किस्त, करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी

  • PM KISAN 18th Installment Date Confirmed: पीएम किसान लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 18वीं किस्त की तारीख कंफर्म हो गई है। करोड़ों किसानों के खाते में नवरात्रि के दौरान खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 02:29 PM
share Share
पर्सनल लोन

PM KISAN 18th Installment Date Confirmed: पीएम किसान लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 18वीं किस्त की तारीख कंफर्म हो गई है। करोड़ों किसानों के खाते में नवरात्रि के दौरान पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अक्टूबर 2024 को पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे। बता दें कि 17वीं किस्त 18 जून को जारी की गई थी।

क्या है योजना

पीएम किसान केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना के तहत मोदी सरकार किसानों को सहायता राशि के तौर पर 6,000 रुपये की सालाना देती है। यह रकम 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए दिया जाता है। इस योजना की शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई थी। पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त में 93 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2000 रुपये मिले थे।

 

ये भी पढ़े:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने बदले इस स्कीम के नियम

18वीं किस्त पाने के लिए किसानों को क्या करना होगा-

बता दें कि PMKISAN रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। लाभार्थियों को ई-नो योर कस्टमर (केवाईसी) प्रक्रिया सहित कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी।

पीएम किसान के लिए ईकेवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इन चरणों का पालन करें:-

- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://pmkisan.gov.in

- "फार्मर कॉर्नर" सेक्शन के अंतर्गत 'eKYC' विकल्प पर क्लिक करें।

- आवश्यक फील्ड में अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरें।

- 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।

- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें।

- eKYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

- आप अपना आधार नंबर देकर और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से गुजरकर ईकेवाईसी प्रक्रिया को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में भी पूरा कर सकते हैं।

 

पीएम-किसान किस्त की स्टेटस कैसे चेक करें-

पीएम-किसान वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर, 'किसान कॉर्नर' सेक्शन पर जाएं।

'बेनिफिशियरी स्टेटस' विकल्प पर क्लिक करें।

रजिस्टर्ड आधार संख्या या बैंक खाता संख्या दर्ज करें।

'गेट डाटा' बटन पर क्लिक करें।

आपकी पीएम-किसान किस्त की स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें