Multibagger Stock Piccadily Agro Industries Ltd: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सिंगल माल्ट व्हिस्की बनाने वाली हरियाणा की कंपनी पिकैडिली एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों का नशा निवेशकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज इसमें 43.35 रुपये की उछाल के साथ 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा है। केवल छह महीने में ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों के पैसों को करीब-करीब 3 गुना कर दिया है। जबकि, पिछले एक साल में 1,213.76% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
एक साल पहले आज ही के दिन 1 अगस्त 2023 को पिकैडिली के एक शेयर का मूल्य केवल 69.32 रुपये था और ऑल टाइम हाई 910.70 रुपये पर पहुंच गया है। एक साल में इसने 1,213.76% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यानी केवल एक साल में ही इसने एक लाख रुपये को 13 लाख से अधिक कर दिया है। इसका 52 हफ्ते का लो 66.50 रुपये है।
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
ये भी पढ़े:11 सेशन में सेंसेक्स 81K से 82K पर पहुंचा, निफ्टी को 1000 अंक चढ़ने में लगे 24
अगर साल 2024 में इस स्टॉक के परफार्मेंस को देखें तो इसने 234 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। यानी जनवरी 2024 में जिस किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे, उनका एक लाख अब बढ़कर 3.34 लाख रुपये से अधिक हो गया है। एक महीने में यह स्टॉक 28 फीसद से अधिक उछला है। जबकि, केवल 5 दिन में ही इसने 18 फीसद से अधिक की उड़ान भरी है। पिकैडिली एग्रो लिमिटेड के ब्रांड इंद्री दिवाली 2023 एडिशन को पिछले साल सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की अवार्ड मिला था।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।