Pfizer Share jumped 11 Percent Company giving biggest 1650 Percent payout in 5 year 5 साल में सबसे बड़ा तोहफा, कंपनी बांट रही 1650% डिविडेंड, रॉकेट बन गए शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pfizer Share jumped 11 Percent Company giving biggest 1650 Percent payout in 5 year

5 साल में सबसे बड़ा तोहफा, कंपनी बांट रही 1650% डिविडेंड, रॉकेट बन गए शेयर

फाइजर ने शेयरधारकों को हर शेयर पर 1650% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 5 साल में कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला यह सबसे अधिक डिविडेंड है। इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयर 11% से अधिक उछलकर 4995.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
5 साल में सबसे बड़ा तोहफा, कंपनी बांट रही 1650% डिविडेंड, रॉकेट बन गए शेयर

फाइजर लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को 5 साल में सबसे बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए शेयरधारकों को हर शेयर पर टोटल 1650 पर्सेंट डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 5 साल में कंपनी की तरफ से दिया जाने वाला यह सबसे अधिक डिविडेंड है। इस ऐलान के बाद फाइजर लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 11 पर्सेंट से अधिक उछलकर 4995.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। फाइजर लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 6452.85 रुपये है।

डिविडेंड के डीटेल्स
फाइजर लिमिटेड के बोर्ड ने 35 रुपये (350%) का फाइनल डिविडेंड और कंपनी के इंडिया ऑपरेशंस के 75 साल पूरे होने पर 100 रुपये (1000%) का स्पेशल डिविडेंड मंजूर किया है। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 30 रुपये (300%) का स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 165 रुपये (1650%) का डिविडेंड देगी। फाइजर ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई 2025 तय की है। कंपनी ने इससे पहले मई 2020 में अपने शेयरधारकों को बड़ा डिविडेंड दिया था, फाइजर ने उस समय 320 रुपये का स्पेशल डिविडेंड अपने निवेशकों को दिया था।

ये भी पढ़ें:मालिकों ने बेचे 1300000 से ज्यादा शेयर, 175 रुपये से ₹1600 के पार पहुंचा है शेयर

85% बढ़ा मुनाफा
चौथी तिमाही में फाइजर लिमिटेड का मुनाफा सालाना आधार पर 85 पर्सेंट बढ़कर 331 करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में फाइजर को 179 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में फाइजर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.3 पर्सेंट बढ़कर 591.9 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 546.6 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 20 पर्सेंट से अधिक बढ़कर 227.5 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर फाइजर का इबिट्डा मार्जिन बढ़कर 38.4 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि दिसंबर 2024 तिमाही में 34.7 पर्सेंट था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।