Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारbanks remain open on saturday sunday also share market closed for 3 days

शनिवार-रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, शेयर मार्केट 3 दिन बंद

  • Bank Holiday this week: शेयर मार्केट में इस शुक्रवार से लेकर रविवार तक ट्रेडिंग नहीं होगी। जबकि, इस शनिवार 30 मार्च और रविवार 31 मार्च को देशभर में बैंक खुले रहेंगे। हालांकि, शुक्रवार 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर बैंकों में अवकाश है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 28 March 2024 12:14 AM
पर्सनल लोन

Bank Holiday: इस शनिवार और रविवार को देशभर में बैंक खुले रहेंगे। हालांकि, शुक्रवार 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर बैंकों में अवकाश है। दूसरी ओर शेयर मार्केट में इस शुक्रवार से लेकर रविवार तक ट्रेडिंग नहीं होगी। शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहता है।

दरअसल रिजर्व बैंक ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए 30 और 31 मार्च को सभी बैंक ब्रांच को खुला रखने का आदेश दिया है। पिछले दिनों आरबीआई ने एक बयान में कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन 30 मार्च और 31 मार्च को शनिवार और रविवार होने के बाद भी निर्धारित समय तक किए जा सकते हैं।

आरबीआई के मुताबिक राष्ट्रीय निफ्ट और आरटीजीएस सिस्टम से कोई भी ट्रांजैक्शन 31 मार्च, 2024 को रात 12 बजे तक जारी रहेगा। इसमें कहा गया कि सरकारी प्राप्तियों और पेमेंट को सुविधाजनक बनाने के लिए समाशोधन अभियान चलाने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

इन दो दिनों में सरकारी चेकों के लिए 30 और 31 मार्च, 2024 को स्पेशल क्लीयरिंग रहेगी। केंद्र और राज्य सरकारों के आरबीआई को लेनदेन की रिपोर्टिंग के संबंध में 31 मार्च की रिपोर्टिंग खिड़की एक अप्रैल, 2024 को दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी।

अप्रैल में कब-कब बैंक रहेंगे बंद

अप्रैल में भारत भर के बैंक गुड़ी पड़वा, ईद-उल-फितर, बोहाग बिहू, राम नवमी, बैसाखी और अन्य सहित विभिन्न त्योहारों के अवसर पर बंद रहेंगे। बता दें पूरे देश में छुट्टियों की कुल संख्या बराबर रहती हैं। कुछ विशिष्ट छुट्टियां राज्य या क्षेत्र के आधार पर अलग हो सकती हैं।

इन अवसरों पर बैंक रहेंगे बंद

1 अप्रैल: वार्षिक लेखा समापन के लिए बैंक बंद

5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन/जुमात-उल-विदा

9 अप्रैल: गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापानबा (चेइराओबा)/पहला नवरात्र

10 अप्रैल: रमजान-ईद (ईद-उल-फ़ितर) 11 अप्रैल: रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) 

13 अप्रैल: बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू महोत्सव

15 अप्रैल: बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस 17 अप्रैल: श्री राम नवमी (चैते दसैन)

20 अप्रैल: गरिया पूजा

लिस्टेड छुट्टियों के अलावा, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत अवकाश के अनुसार बैंक सप्ताहांत पर भी बंद रहेंगे। ये दिन इस प्रकार हैं

7 अप्रैल: रविवार

13 अप्रैल: दूसरा शनिवार (बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू महोत्सव) 14 अप्रैल: रविवार

21 अप्रैल: रविवार

27 अप्रैल: चौथा शनिवार

28 अप्रैल: रविवार

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें