सस्ते शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगा 5% का अपर सर्किट, भाव 2 रुपये से भी कम
- Yamini Investment Company share: गुरुवार को शेयर में करीब 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह बढ़कर 1.82 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2024 में शेयर 2.62 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

Yamini Investment Company share: शेयर बाजार अब रिकवरी मोड में नजर आ रहा है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को कुछ पेनी शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। एक ऐसा ही शेयर यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी लिमिटेड का है। इस शेयर को खरीदने की लूट मच गई। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 1.74 रुपये थी। वहीं, गुरुवार को शेयर में करीब 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह बढ़कर 1.82 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2024 में शेयर 2.62 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2024 में यह शेयर 0.79 पैसे का था। शेयर का यह 52 हफ्ते का लो लेवल है। इस बीच, यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी के बोर्ड ने अधिकृत शेयर पूंजी को 65 करोड़ रुपये से 102 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 1.78 फीसदी हिस्सेदारी थी। पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 98.22 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में डक्सटन हिल्स बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड और मैनलाइक केमिकल एंड फार्मास्युटिकल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 2,103.51 प्रतिशत बढ़ गया है। यह तीसरी तिमाही में 37.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। FY24 की तीसरी तिमाही में राजस्व 1.71 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, कंपनी का एबिटा 21.03 प्रतिशत बढ़ गया है। FY24 की तीसरी तिमाही में 1.95 करोड़ रुपये से यह अब 2.36 करोड़ रुपये पर है।
कंपनी के बारे में
यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी लिमिटेड को 1983 में पूंजी, ऋण, इक्विटी भागीदारी और वित्तीय सहायता के माध्यम से विभिन्न निवेशों की गतिविधियों को चलाने के उद्देश्य से शामिल किया गया था। यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड यानी बीएसई पर सूचीबद्ध है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।