Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Viceroy Hotels Ltd share delivered huge return 4900 percent last 1 year

₹2 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, सालभर से दे रहा मुनाफा, 1 लाख का निवेश बन गया ₹59 लाख

Penny Stock : आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को कम समय में मालामाल किया है।

₹2 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, सालभर से दे रहा मुनाफा, 1 लाख का निवेश बन गया ₹59 लाख
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 10:01 AM
share Share
पर्सनल लोन

Penny Stock: पेनी स्टॉक में दांव लगाना काफी जोखिम भरा होता है। हालांकि पेनी स्टॉक निवेशकों को आकर्षित करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह के कई शेयर ऐसे हैं जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को कम समय में मालामाल किया है। हम बात कर रहे हैं- वायसराय होटल्स लिमिटेड के शेयर (Viceroy Hotels Ltd share) की। वायसराय होटल्स लिमिटेड के शेयर ने अपने निवेशकों को सालभर में ही 4900% से अधिक का रिटर्न दिया है।

1 लाख का बना 59 लाख रुपये

वायसराय होटल्स लिमिटेड के शेयर की कीमत आज बुधवार को 119 रुपये है और सालभर पहले आज ही के दिन इस शेयर की कीमत 2 रुपये थी। यानी सालभर में इसने 4900% से अधिक का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से देखा जाय तो अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में सालभर पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 59 लाख रुपये से अधिक का मुनाफा होता। वहीं, चार साल में यह शेयर 85 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। इस दौरान इसने 13900% का तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में इस शेयर में करीबन 200% तक की तेजी देखी गई है।

ये भी पढ़े:पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹148 पर पहुंचा भाव, LIC के पास
ये भी पढ़े:₹142 पर पहुंचा यह पावर शेयर, अब 13 अगस्त अहम दिन, LIC के पास भी हैं 8 करोड़ शेयर

पेनी स्टॉक क्या है?

आपको बता दें कि पेनी स्टॉक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली छोटी कंपनियों के शेयर होते हैं जो आम तौर पर 30 रुपये से कम कीमत पर स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड होते हैं। कम लिक्विडिटी के कारण पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें