5 रुपये से कम के इस छोटकू शेयर में तूफानी तेजी, LIC के पास हैं 9700000 से ज्यादा शेयर
- पेनी स्टॉक इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर 10% की तेजी के साथ 4.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। 5 दिन में इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में 23% की तेजी आई है।
पेनी स्टॉक इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। 5 रुपये से कम का यह शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 4.85 रुपये पर पहुंच गया है। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर सोमवार को 4.41 रुपये पर बंद हुए थे। दिग्गज बीमा कंपनी LIC ने इस पेनी स्टॉक पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। LIC के पास इंटेग्रा एसेंशिया के 9700000 से ज्यादा शेयर हैं। पिछले 5 दिन में इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में 23 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है।
4 साल में 1400% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
पेनी स्टॉक इंटेग्रा एसेंशिया (Integra Essentia) के शेयरों ने पिछले 4 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह छोटकू शेयर पिछले 4 साल में 1400 पर्सेंट से अधिक चढ़ गया है। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर 12 अगस्त 2020 को 32 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 13 अगस्त 2024 को 4.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7.69 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2.50 रुपये है।
700 रुपये तक जा सकते हैं RVNL के शेयर, रेल कंपनी के शेयरों को लेकर आया अपडेट
इस साल अब तक 33% की तेजी
इंटेग्रा एसेंशिया (Integra Essentia) के शेयरों में इस साल अब तक 33 पर्सेंट का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 3.63 रुपये पर थे। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर 13 अगस्त 2024 को 4.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 महीने में कंपनी के शेयरों में 57 पर्सेंट की तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 3.09 रुपये से उछलकर 4.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
बवाल के बीच बांग्लादेश से मिला इस कंपनी को बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बना शेयर, ₹62 भाव
LIC के पास कंपनी के 97 लाख से ज्यादा शेयर
इंटेग्रा एसेंशिया के मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक दिग्गज बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के पास कंपनी के 97,19,832 शेयर हैं। इंटेग्रा एसेंशिया को पिछले दिनों बड़े ऑर्डर मिले हैं। इंटेग्रा एसेंशिया ने 3 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी को एग्रो एंड इंफ्रा बिजनेस सेक्टर्स में 280 मिलियन डॉलर के ऑर्डर मिले हैं।
( लाइव मिंट के इनपुट के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।