Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़penny stock ujjivan small finance bank target price is 50 rs detail is here

50 रुपये तक जाएगा यह शेयर? दिग्गज निवेशक के पास हैं 2 करोड़ से ज्यादा शेयर

  • बता दें कि दिसंबर 2023 में यह शेयर 62.99 रुपये के स्तर तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, जून 2024 में शेयर की कीमत 40 रुपये तक आ गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 08:27 AM
share Share
पर्सनल लोन

Ujjivan Small Finance Bank share: शेयर बाजार की ऐतिहासिक बढ़त के बीच गुरुवार को बैंकिंग से जुड़ी कुछ कंपनी या बैंक के शेयरों में सुस्ती देखी गई। कुछ ऐसा ही उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर के साथ भी हुआ। इस शेयर की कीमत 50 रुपये से भी कम है। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि शेयर की कीमत आने वाले दिनों में 50 रुपये के स्तर तक जा सकती है।

अभी क्या है कीमत

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 43 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, इस शेयर पर ICICI सिक्योरिटीज ने खरीद की रेटिंग दी है। मतलब ये हुआ कि खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही शेयर के लिए 50 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। बता दें कि दिसंबर 2023 में यह शेयर 62.99 रुपये के स्तर तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, जून 2024 में शेयर की कीमत 40 रुपये तक आ गई।

दिग्गज निवेशक का दांव

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना का भी दांव है। इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी जीरो है जबकि 100 फीसदी की हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में डॉली खन्ना के पास 2,06,22,093 शेयर या 1.07 फीसदी की हिस्सेदारी है।

जमा रकम में उछाल

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में जमा राशि 22% बढ़कर 32,500 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की ग्रॉस लोन बुक पहली तिमाही में सालाना आधार पर 19% बढ़कर 30,091 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 25,326 करोड़ रुपये थी। बैंक ने एक साल पहले की अवधि में 5,284 रुपये की तुलना में 5,305 करोड़ रुपये का लोन वितरण करने की जानकारी दी। इसी तरह, CASA अनुपात - कम लागत वाले चालू और बचत खातों से आने वाली जमा का अनुपात - एक साल पहले की अवधि में 24.6% से बढ़कर 25.6% हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें