Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock To Buy aksh optifibre share may go up to 14 rupees do you have this tcom share

₹14 पर जा सकता यह शेयर, अभी दांव लगाने पर होगा मुनाफा, क्या करती है कंपनी, जानिए

  • Penny Stock To Buy: टेलीकॉम कंपनी अक्ष ऑप्टिफाइबर के शेयर (Aksh Optifibre) बीते बुधवार को 8 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

₹14 पर जा सकता यह शेयर, अभी दांव लगाने पर होगा मुनाफा, क्या करती है कंपनी, जानिए
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 10:55 AM
पर्सनल लोन

Penny Stock To Buy: टेलीकॉम कंपनी अक्ष ऑप्टिफाइबर के शेयर (Aksh Optifibre) बीते बुधवार को 8 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बुधवार को यह शेयर मामूली तेजी के साथ 8.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था और इसका इंट्रा डे लो प्राइस 8.69 रुपये है। बता दें कि आज गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद है। कंपनी के शेयर पैटर्न के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी की संभावना है। बता दें कि इसका 52 वीक का हाई प्राइस 15.85 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 7.84 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 142.04 करोड़ रुपये है।

Aksh Optifibre के शेयर

अक्ष ऑप्टिफाइबर स्टॉक ने हाल ही में 5 महीने के अंतराल के बाद अपने 200-डीएमए का टेस्टिंग किया। इसके अलावा, स्टॉक को पिछले दो महीनों में डेली पैमाने पर ऊंचे स्तर पर देखा गया है। ऐसे में, जब तक स्टॉक 8.15 रुपये के स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक निकट अवधि का रुझान पॉजिटिव रहने की संभावना है। ऊपर की ओर 10 रुपये पर 200-डीएमए और उसके बाद 10.43 रुपये पर साप्ताहिक सुपर ट्रेंड लाइन प्रमुख बाधाएं हैं। जब और जब स्टॉक इन बाधाओं को पार कर जाता है, तो यह संभावित रूप से 14.50 रुपये के स्तर तक बढ़ सकता है।

पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹148 पर पहुंचा भाव, LIC के पास

₹142 पर पहुंचा यह पावर शेयर, अब 13 अगस्त अहम दिन, LIC के पास भी हैं 8 करोड़ शेयर

पेनी स्टॉक क्या है?

आपको बता दें कि पेनी स्टॉक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली छोटी कंपनियों के शेयर होते हैं जो आम तौर पर 30 रुपये से कम कीमत पर स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड होते हैं। कम लिक्विडिटी के कारण पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें