7 पैसे से 2.55 रुपये पर पहुंच गया यह पेनी स्टॉक, कंपनी ने बांटे हैं 1 पर 7 बोनस शेयर
- पेनी स्टॉक सनसाइन कैपिटल के शेयर 7 पैसे से बढ़कर 2.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने हाल में अपने निवेशकों को 7 बोनस शेयर दिए हैं। साथ ही, शेयरों का बंटवारा भी किया है।
Penny Stock Sunshine Capital: पेनी स्टॉक सनसाइन कैपिटल के शेयरों में शुक्रवार को तेज उछाल आया है। सनसाइन कैपिटल के शेयर शुक्रवार को 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 2.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। गुरुवार 8 अगस्त को पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद सनसाइन कैपिटल के शेयरों में करीब 7 पर्सेंट का उछाल आया था। इस साल अब तक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) सनसाइन कैपिटल के शेयरों में 105 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4.13 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 0.44 रुपये है।
7 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
पेनी स्टॉक सनसाइन कैपिटल (Sunshine Capital) ने पिछले दिनों अपने निवेशकों को 7:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने हर शेयर पर 7 बोनस शेयर का तोहफा दिया है। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 7 मार्च 2024 थी। इसके साथ ही, कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा भी किया है। सनसाइन कैपिटल ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों का 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर में बांटा है। शेयर के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट 7 मार्च 2024 थी।
बजाज फाइनेंस को 341 करोड़ की GST चोरी का नोटिस, लग सकता है 850 करोड़ का 'झटका'
5 साल में 3400% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
पेनी स्टॉक सनसाइन कैपिटल (Sunshine Capital) के शेयर पिछले 5 साल में 3470 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी सनसाइन कैपिटल के शेयर 16 अक्टूबर 2019 को 0.07 रुपये (7 पैसे) पर थे। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2024 को 2.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में सनसाइन कैपिटल के शेयरों में 250 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2023 को 0.72 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2024 को 2.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 1100 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 20 पैसे से बढ़कर 2.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
1 शेयर पर मिलेगा 100 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज, शेयरों पर रखें नजर
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।