Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Sri Adhikari Brothers Share rallied more than 31000 percent in one year

एक साल में 31000% उछला भाव, 1.45 रुपये से 460 रुपये के पार पहुंचा यह छोटकू शेयर

  • पेनी स्टॉक श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर एक साल में 31000% से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1.45 रुपये से बढ़कर 460 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 13522% का उछाल आया है।

एक साल में 31000% उछला भाव, 1.45 रुपये से 460 रुपये के पार पहुंचा यह छोटकू शेयर
Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 09:17 AM
पर्सनल लोन

पेनी स्टॉक श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलिविजन नेटवर्क के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। श्री अधिकारी ब्रदर्स (Sri Adhikari Brothers) के शेयर पिछले एक साल में 31000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 461.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1.39 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1171 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

एक साल में शेयरों में 31000% से ज्यादा की तेजी
श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों में पिछले एक साल में 31748 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2023 को 1.45 रुपये पर थे। श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर 14 अगस्त 2024 को 461.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 2 साल में श्री अधिकारी ब्रदर्स (Sri Adhikari Brothers) के शेयरों में 26000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 16 अगस्त 2022 को 1.76 रुपये पर थे, जो कि 14 अगस्त 2024 को 460 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

मुकेश अंबानी के इस शेयर में तूफानी तेजी, इस साल अब तक 500% से ज्यादा उछला भाव

इस साल अब तक शेयरों में 13500% का उछाल
श्री अधिकारी ब्रदर्स (Sri Adhikari Brothers) के शेयरों में इस साल अब तक 13500 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर 3.39 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2024 को 461.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों में 958 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 43.64 रुपये से बढ़कर 460 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों में 51 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 305.10 रुपये से बढ़कर 461.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

 

3 दिन में 71% की तूफानी तेजी, अब नतीजों से पहले 5% लुढ़के ओला इलेक्ट्रिक के शेयर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें