एक साल में 60000% चढ़ गया यह पेनी स्टॉक, 3 रुपये से 1700 रुपये के ऊपर पहुंचा दाम
- श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर पिछले एक साल में 60000% से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 3 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 52000% से अधिक का उछाल आया है।

पेनी स्टॉक श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलिविजन नेटवर्क के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। एक साल में कंपनी के शेयर 60000 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर एक साल में 3 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2197.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2.73 रुपये है।
एक साल में 60000% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
श्री अधिकारी ब्रदर्स (Sri Adhikari Brothers) के शेयर पिछले एक साल में 60777 पर्सेंट चढ़ गए हैं। श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर 27 दिसंबर 2023 को 2.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 दिसंबर 2024 को 1795.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 73500 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 2.44 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये के ऊपर बंद हुए हैं। श्री अधिकारी ब्रदर्स का मार्केट कैप भी 4500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 127,268 पर्सेंट का उछाल आया है।
इस साल अब तक शेयरों में 52000% से ज्यादा की तेजी
श्री अधिकारी ब्रदर्स (Sri Adhikari Brothers) के शेयरों में इस साल अब तक 52876 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 3.39 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 दिसंबर 2024 को 1795.90 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयरों में 675 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 3 महीने में श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर 119 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। इधर, पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में करीब 8 पर्सेंट की गिरावट आई है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।