Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock srestha finvest share huge down today 5 percent after announced 21 stock split date

2 हिस्सों में बंटेगा यह शेयर, रिकॉर्ड डेट ऐलान होते ही शेयरों में भूचाल, बेचने की लगी होड़, ₹1.77 पर आया भाव

  • Srestha Finvest stock split: एनबीएफसी कंपनी श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 4.83% गिरकर 1.77 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे।

2 हिस्सों में बंटेगा यह शेयर, रिकॉर्ड डेट ऐलान होते ही शेयरों में भूचाल, बेचने की लगी होड़, ₹1.77 पर आया भाव
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 11:25 AM
पर्सनल लोन

Srestha Finvest stock split: एनबीएफसी कंपनी श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे में 4.83% गिरकर 1.77 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। इधर, कंपनी ने आज 11 सितंबर को स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया। कंपनी ने 2:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के लिए सोमवार, 23 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें कि कंपनी ने इसी साल जुलाई में इसकी घोषणा की थी।

कंपनी ने क्या कहा?

एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने कहा, "श्रेष्ठ फिनवेस्ट ने सोमवार, 23 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है, ताकि प्रत्येक पूरी तरह से चुकता इक्विटी शेयर के उप-विभाजन के लिए कंपनी के शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित की जा सके, जिसका फेस वैल्यू ₹ 2 है, जिसे ₹ 1 के फेस वैल्यू के दो पूरी तरह से भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों में उप-विभाजित किया जाएगा। कंपनी ने यह घोषणा 5 सितंबर को शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद की है।

 

शेयरों के हाल

पेनी स्टॉक बुधवार को 1.77 रुपये के अपने 5 प्रतिशत लोअर सर्किट पर खुला। दोपहर करीब 3 बजे यह 3.76 प्रतिशत टूटकर 1.79 रुपये पर कारोबार कर रहा था। श्रेष्ठ फिनवेस्ट शेयर की कीमत 28 मार्च को 52 सप्ताह के निचले स्तर ₹0.98 और इस साल 26 जुलाई को 52 सप्ताह के उच्च स्तर ₹2.56 पर पहुंच गई। इस साल अब तक यह शेयर 44 फीसदी चढ़ चुका है। ₹2 से कम का यह पेनी स्टॉक, केवल BSE पर ट्रेड के लिए उपलब्ध है। जुलाई में 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बिकवाली दबाव में है। मासिक आधार पर अगस्त में इसमें 12 फीसदी और सितंबर में अब तक 9 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी फाइनेंस, लोन, निवेश, एडवाइज और सिक्यारिटीज एक्टिविटीज में काम करता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें